For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाएं : तीन दिन में 2680 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेन-देन

|

नयी दिल्ली। इंडिया पोस्ट ने बीते गुरुवार और शनिवार के बीच 2,680 करोड़ रुपये की लेनदेन दर्ज की। इनमें पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक खातों में सबसे अधिक लेन-देन हुईं। इंडिया पोस्ट की तरफ से जारी किये गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक लोगों ने तीन दिन की अवधि में 1,615 करोड़ की कुल राशि जमा की, जबकि 896 करोड़ रुपये से अधिक कैश निकाला। इंडिया पोस्ट ने गुरुवार को 819.72 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 906.22 करोड़ रुपये और शनिवार को 954.22 करोड़ रुपये की लेन-देन दर्ज की। जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में 1.5 लाख से अधिक डाकघर हैं, जिनमें से लगभग 1.3 लाख शाखाएँ ग्रामीण भारत में हैं। कोरोनावायरस के कारण आर्थिक स्थिति को देखते हुए लोग बैंकों से भी पैसा निकाल रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस ने घटाई ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस ने घटाई ब्याज दर

सरकार ने लोगों की पसंदीदा सार्वजनिक भविष्य निधि (Public Provident Fund) या पीपीएफ सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में भारी कटौती की है। इस तिमाही के लिए नई दरें 1 अप्रैल से 30 जून 2020 तक के लिए लागू होंगी। पोस्ट ऑफिस की तरफ से विभिन्न योजनाओं में यह कटौती 0.70 फीसदी से 1.4 फीसदी तक की गई है। पीपीएफ पर ब्याज दर में 0.8 फीसदी की कटौती की गई है, जबकि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (पोस्ट ऑफिस एफडी) पर ब्याज दर में 1.4 फीसदी तक की कटौती हुई है। साथ ही सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर में 0.8 फीसदी की कमी की गई है।

पोस्ट स्कीम में निवेश के हैं बहुत से फायदे :
 

पोस्ट स्कीम में निवेश के हैं बहुत से फायदे :

- बैंक की तरह पैसा जमा करने और कैश निकालने की निकलाने की सुविधा
- नकद निकालने की सीमा पर कोई लिमिट नहीं
- जमा राशि पर मिलता है ब्याज
- बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याजॉ
- मिलती है चेक और एटीएम फैसिलिटी
- 5 वर्षीय योजना में बेहतर ब्याज दर

वृद्धों के लिए खास योजना

वृद्धों के लिए खास योजना

कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के चलते पोस्ट ऑफिस ने एक खास योजना शुरू की है। डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में डाकघर उन लोगों के घर पर पेंशन पहुंचाएगा जो 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। अन्य लोगों के लिए 3 अप्रैल से डाकघरों से पेंशन वितरित की जाएगी। कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को पोस्ट और सेवाओं की बिना रुके डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए इंडिया पोस्ट ने मंगलवार को यूपी के आगरा और बरेली में अपनी 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' सेवाओं का विस्तार भी किया।

पोस्ट ऑफिस में है खाता तो घर बैठे मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएंपोस्ट ऑफिस में है खाता तो घर बैठे मिलेंगी ढेर सारी सुविधाएं

English summary

Post Office Savings Schemes Record transactions of Rs 2680 crore in three days

The government has drastically reduced the interest rate on small savings schemes, including the Public Provident Fund or PPF, the people's favorite public provident fund. The new rates for this quarter will be applicable from 1 April to 30 June 2020.
Story first published: Thursday, April 2, 2020, 13:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X