For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office बचत योजना : 1 अप्रैल से बदल सकती हैं ब्याज दरें, आज ही निवेश कर लें ज्यादा फायदा

|

नयी दिल्ली। पोस्ट ऑफिस एक से एक शानदार छोटी बचत निवेश योजना ऑफर करता है। लाखों लोग इन योजनाओं में पैसा लगा कर तगड़ा रिटर्न हासिल करते हैं। पोस्ट ऑफिस के पास ऐसी भी स्कीम हैं, जिनमें यदि आप लंबे समय तक एक प्लानिंग के साथ निवेश करें तो करोड़पति भी बन सकते हैं। मगर पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों की हर तीन महीनों में समीक्षा होती है। समीक्षा के बाद ब्याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी की जाती है या फिर कोई बदलाव नहीं किया जाता। अब जनवरी-मार्च तिमाही समाप्त होने वाली है। इसलिए पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी।

हो सकता है ब्याज दरों में बदलाव

हो सकता है ब्याज दरों में बदलाव

पोस्ट ऑफिस की नयी ब्याज दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। पोस्ट ऑफिस की तरफ से नयी ब्याज दरों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। इसलिए यदि आप पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले-पहले कर लें। क्योंकि अगर ब्याज दरों में कटौती हुई, जिसकी संभावना कम ही है, तो आपको कम फायदा मिलेगा।

आखिरी बार घटी थी ब्याज दरें

आखिरी बार घटी थी ब्याज दरें

बता दें कि 2020 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में आखिरी बार कोई बदलाव किया गया था। तब से इन स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल इन स्कीमों की ब्याज दरों में 70-140 बेसिस पॉइंट्स कम किए गए थे। इसके बाद जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर और जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया।

किस स्कीम पर कितना कितनी ब्याज दर

किस स्कीम पर कितना कितनी ब्याज दर

इस समय पोस्ट ऑफिस की बचत जमा पर 4 फीसदी, 1 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 2 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 3 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी, 5 वर्षीय रेकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी, 5 वर्षीय सीनियर सिटिजेन सेविंग स्कीम पर 7.4 फीसदी, 5 वर्षीय मासिक आय खाता पर 6.6 फीसदी, 5 वर्षीय नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी, पीपीएफ पर 7.1 फीसदी, किसान विकास पत्र पर 6.9 फीसदी (124 महीनो में मैच्योर होगा) और सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

1 अप्रैल से लागू हो रहे नये चार्ज

1 अप्रैल से लागू हो रहे नये चार्ज

भले ही ब्याज दरों में कोई बदलाव हो या न हो मगर 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। जैसे कि सेविंग्स अकाउंट में एक महीने में चार बार तक कैश निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगता है। इसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर निकाली गई कुल राशि का 0.50 प्रतिशत या 25 रु शुल्क लिया जाएगा। मगर कैश जमा करते समय कोई चार्ज नहीं लगेगा। बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नकद राशि जमा की जा सकती है।

जानिए इन चार्ज के बारे में भी

जानिए इन चार्ज के बारे में भी

यदि आपके पास बचत खाता या चालू खाता है तो आप बिना अतिरिक्त शुल्क दिए हर महीने 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे। मगर उसके बाद हर बार निकासी पर निकाली गई कुल राशि का 0.50 प्रतिशत या न्यूनतम 25 रुपये शुल्क लिया जाएगा। अगर आप महीने में 10,000 रुपये तक का कैश डिपॉजिट करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालाँकि यदि आप इससे अधिक राशि जमा करते हैं तो प्रत्येक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये या कुल राशि का 0.50 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा।

Post Office : ये स्कीम कराएगी हर महीने कमाई, पैसों की तंगी होगी दूरPost Office : ये स्कीम कराएगी हर महीने कमाई, पैसों की तंगी होगी दूर

English summary

Post Office Savings Schemes Interest rates may change from April 1 invest today and get more profit

The last time any change was made in the post office small savings schemes interest rates for the April-June quarter of 2020.
Story first published: Tuesday, March 30, 2021, 16:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X