For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्ट ऑफिस बचत खाता : बदल लें एटीएम कार्ड, वरना नहीं निकाल सकेंगे पैसे

|

नयी दिल्ली। अगर आपका बचत खाता पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक में है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल पोस्ट ऑफिस ने बचत खाते वालों के पास एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। इस नियम के अनुसार एटीएम न बदलने पर आप एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। यदि आपका खाता पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में है तो आपके लिए अपना एटीएम कार्ड बदलना बेहद जरूरी है। पोस्ट ऑफिस में बचत खाते वालों के पास अगर पुराना मैग्नेटिक एटीएम कार्ड है तो उसे फौरन नये अधिक सुरक्षित चिप कार्ड से बदल लें। डाक विभाग ने लोगों को 31 जनवरी तक अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए भी कहा है। इंडिया पोस्ट की नोटिफिकेशन के अनुसार यदि 31 जनवरी ग्राहक अपना मैग्नेटिक कार्ड चिप कार्ड से न बदलें तो अपने पुराने कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह ब्लॉक हो जाएगा।

जाना होगा होम ब्रांच

जाना होगा होम ब्रांच

आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और एटीएम कार्ड को बदलवाने के लिए अपनी होम ब्रांच में जाना होगा। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि अपने मौजूदा मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड से बदलें और अपनी होम ब्रांच में जाकर 31 जनवरी 2020 से पहले मोबाइल नंबर भी अपडेट करवा लें, ताकि आपका कार्ड ब्लॉक न हो। जानकारी के लिए बता दें कि 31 दिसंबर 2019 तक लगभग सभी बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप कार्ड जारी कर दिये हैं।

क्या हैं ईएमवी चिप कार्ड

क्या हैं ईएमवी चिप कार्ड

चिप आधारित कार्ड्स में पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड की तुलना में डेटा एन्क्रिप्शन और स्टोरेज तकनीक के उच्च मानकों का उपयोग किया गया है। मैग्नेटिक कार्ड में किसी जगह आपको पेमेंट करने के लिए सिर्फ एक बार स्वाइप करना होता है, जबकि नये ईएमवी कार्ड के जरिये पेमेंट करने के लिए आपको पिन भी दर्ज करना होता है। इस लिहाज से भी यह नये कार्ड ज्यादा सुरक्षित हैं। एसबीआई सहित कई सरकारी बैंक नये साल से ही नये कार्ड जारी कर चुके हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों ने इस दिशा में बहुत पहले ही कदम उठा दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी भारतीय बैंकों को अपने ग्राहकों के पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड के बदले नया ईएमवी चिप वाला कार्ड जारी करना 1 जनवरी से ही जरूरी था।

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in के अनुसार ये बचत खाते में जमा राशि पर 4 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज देता है। पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में आपको एटीएम कार्ड भी मिलता है, जिसकी कुछ निश्चित निकासी सीमा और लेनदेन शुल्क होते हैं। इंडिया पोस्ट वेबसाइट के अनुसार, पोस्ट ऑफिस अपने एटीएम कार्ड के जरिये रोजाना 25,000 रुपये निकालने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें - पड़ोस का ATM ही बन जाएगा आपका बैंक, जानिये क्या है तैयारीयह भी पढ़ें - पड़ोस का ATM ही बन जाएगा आपका बैंक, जानिये क्या है तैयारी

English summary

Post office savings account change ATM card otherwise you will not be able to withdraw money

The Post Office Savings Bank has urged customers to replace their existing magnetic ATM cards with more secure EMV chip ATM cards and also visit their home branch to update the mobile number before 31 January 2020, so that your card is not blocked.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X