For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : ये स्कीम बना सकती है करोड़पति, डेली इतना करना होगा जमा

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 04। पब्लिक प्रोविडेंट फंड को भारत सरकार ने वर्षों पहले छोटे बचतकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया था। यह योजना उन लोगों के लिए है जो निवेश के साथ जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। पीपीएफ भारत में सबसे लोकप्रिय सरकार समर्थित बचत योजनाओं में से एक है। पीपीएफ में निवेश और उसपे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स में छूट मिलती है।

 

DA के साथ कर्मचारियों को एक और फायदा देने की तैयारी, ऐसे बढ़ेगी और सैलेरीDA के साथ कर्मचारियों को एक और फायदा देने की तैयारी, ऐसे बढ़ेगी और सैलेरी

पीपीएफ पर ब्याज

पीपीएफ पर ब्याज

वर्तमान में सरकार पीपीएफ पर सालाना 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है। हर तीन महिने में सरकार ब्यजा दर की समीक्षा करती है। पीपीएफ में निवेश करने के नियम के अनुसार निवेशक अपने पीपीएफ खाते में लगातार 15 वर्षों तक पैसा निवेश कर सकते हैं। हालांकि, पैसे की जरूरत न होने पर आप इसकी अवधि को पांच-पांच साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

प्रतिदिन 417 के बचत से बन जाएगा 1 करोड़ रुपए
 

प्रतिदिन 417 के बचत से बन जाएगा 1 करोड़ रुपए

यदि आप अपने पीपीएफ खाते में प्रतिदिन 417 रुपये का निवेश करते हैं यह महीने का लगभग 12,500 रुपये होता है। इसका मतलब है कि आप अपने पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपए के आस-पास जमा कर रहे है। 15 वर्षों में कुल राशि 40.58 लाख रुपये होगी। इसके बाद आपकों 5-5 साल के लिए दो बार टेन्योर को बढ़ाना पड़ेगा। यदि आप 25 साल की उम्र से ऐसा करना शुरू करते हैं तो 50 साल की उम्र में आपके पास कुल 1.03 करोड़ रुपए होंगे। आपकी 25 साल में कुल निवेश की गई राशि 37 लाख रुपए होगी और ब्याज 66 लाख रुपए होगा।

 

मासिक रुप से की जाती है ब्याज की गणना

मासिक रुप से की जाती है ब्याज की गणना

आपको यह ध्यान रखना चाहिए की आपके निवेश पर उच्च रिटर्न प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका हर महीने की पहली से पांचवीं तारीख के बीच पैसा जमा करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है। आप पीपीएफ खाते में 500 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं।

English summary

Post Office PPF can make millionaires only this much will have to be deposited daily

Public Provident Fund was started by the Government of India years ago to benefit small savers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X