For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर माह कमाई : ये सरकारी स्कीम देती है ऐसा मौका, जानिए डिटेल

|

नई दिल्ली, अगस्त 09। देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' (एसबीआई) एफडी निवेश पर अभी अधिकतम 5.4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए अगर आप अपना पैसा कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहा जोखिम भी ना हो और रिटर्न भी बेहतर मिले तो पोस्ट आफिस के पास एक विकल्प है। पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट निवेश के लिए सही रहेगा । पोस्ट ऑफिस इस योजना पर 6.6 फिसदी सालाना ब्याज दे रहा है। चलिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के इस एफडी विकल्प के बारे में बताते हैं।

 

रक्षाबंधन Gifts Ideas : बहनों को दे ये तोहफा, जिन्दगी भर आएंगे कामरक्षाबंधन Gifts Ideas : बहनों को दे ये तोहफा, जिन्दगी भर आएंगे काम

9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं

9 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं

 

पोस्ट ऑफिस के इस खास स्कीम में 1000 रुपये के मिनिमम निवेश से अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर आप एक सिंगल निवेश खाता खुलवाते हैं तो आप अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। अगर ज्वाइंट निवेश खाता खुलवाते हैं तो इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।

हर महीने हो सकती है 5 हजार की कमाई
 

हर महीने हो सकती है 5 हजार की कमाई

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट में निवेश पर 6.6 फिसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है। इस बचत योजना में सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और निवेशक को हर महीने अमाउंट मिलता रहता है। अगर आप मंथली पैसा नहीं निकालते हैं तो यह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में जमा होता रहेगा। ब्याज हर महीने न निकालने पर मूलधन के साथ ब्याज के पैसों को भी जोड़कर आगे ब्याज मिलेगा।

अगर कोई निवेशक पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 4.5 लाख रुपए का निवेश करता है तो अब उसे 6.6% सालाना ब्याज दर के हिसाब से साल भर का 29700 रुपए ब्याज मिलेगा। वहीं अगर खाता ज्वाइंट है तो 9 लाख के निवेश पर 6.6 फिसदी के ब्याज दर पर सालाना 59,400 रुपए का ब्याज मिलेगा। इस प्रकार हर महीने 4950 रुपए का ब्याज मिलेगा।

5 साल का है निवेश विकल्प

5 साल का है निवेश विकल्प

इसका योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। 5 साल बाद आप ब्यजा के साथ मिले पैसो को फिर से इस योजना में निवेश कर सकते हैं। 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको आपका पैसा मिल जाता है। इस योजना में निवेश करने के बाद आप मंथली अपने आय का साधन बना सकते हैं।

मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा

अगर किसी कारण से मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत पड़ जाती है तो निवेशक को यह सुविधा निवेश अकाउंट के एक साल पूरा होने के बाद मिलती है। 1 साल से तीन साल के बीच स्कीम को बंद करने पर जमा राशि का 2 प्रतिशत काट कर पैसा वापस हो जाता है। अगर 3 साल बाद पैसा निकाले की जरुरत पड़ती है तो निवेश का 1 प्रतिशत काट के पैसा वापस होता है।

कौन खोल सकता है खाता

कौन खोल सकता है खाता

इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना में 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल से ज्यादा उम्र के लड़को लड़कियों के नाम भी उनके अभिभावक की देखरेख में खाता खोल सकते हैं।

क्या है प्रक्रिया

इस योजना में निवेश के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा।
इसके बाद पोस्ट ऑफिस से ही नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट का फार्म लेकर इसे भरना होगा।
फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के की राशि कैश या चेक के माध्यम से जमा करना होगा।
इस प्रक्रिया के बाद आपका खाता खुल जाएगा।

5 साल की एफडी पर ब्याज दर

बैंक ब्याज दर (% में)
पीएनबी 5.75
एचडीएफसी 5.70
आईसीआईसीआई 5.70
एसबीआई 5.50

English summary

post office national monthly income account know the benefits

This account can also be opened in the name of a minor. In this post office savings scheme, a joint account can be opened in the name of 3 adults.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X