For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : SIP की तरह करें निवेश, एक साथ मिलेगा बड़ा फंड

|

Post Office : जैसे-जैसे समय बदल रहा है। निवेश के भी बहुत सारे ऑप्शन आ चुके हैं। म्यूचुअल फंड में जो एसआईपी है वो बेहद ही पॉपुलर टूल है, मगर इसमें एक बात बहुत ध्यान देते वाली है। यह जो होता है बाजार के रिस्क पर निर्भर करता है। अगर आप म्यूचुअल फंड में जो एसआईपी है। उसी के जैसे कोई सरकारी योजना की तलाश कर रहे हैं, तो फिर पोस्ट ऑफिस की एक योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं। इसका नाम पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) है। अगर इस योजना में हर महीने छोटी राशि को निवेश करते हैं, तो फिर वर्ष की जो अवधि है। उसमें आप एक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते है। यह जो योजना है काफी हद तक एसआईपी से मिलती-जुलती है। अगर आप इस योजना में निवेश करने के बारे के सोच रहे है और इस योजना में निवेश करना चाहते है, तो फिर चलिए जानते है इसके बारे के सारी डिटेल।

Business Idea : इस मशीन से कहीं भी शुरू हो जाएगा कारोबार, रोज होगी हजारों रु की कमाईBusiness Idea : इस मशीन से कहीं भी शुरू हो जाएगा कारोबार, रोज होगी हजारों रु की कमाई

पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना

पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जो हैं। सरकारी स्कीम है। इस स्कीम में जो व्यक्ति निवेश करता है उस को 7.1 प्रतिशत के कंपाउंडिंग ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। पीपीएफ में हर वर्ष कम से कम 500 रूपये का निवेश किया जा सकता हैं और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रूपये निवेश किया जा सकता हैं। इस स्कीम में आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) की तरह ही आप हर महीने छोटी राशि जमा करके कुल 1.5 लाख रूपये का निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ में आप 15 वर्ष लगातार निवेश कर सकते है और भविष्य के लिए एक मोटा फंड तैयार कर सकते है। अगर आप निवेश को अवधि को अगर बढ़ाना चाहते है, तो फिर इसको बढ़ा भी सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको जो ब्याज मिलता हैं उसमें किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है।

फायदे पीपीएफ में मिलने वाले
 

फायदे पीपीएफ में मिलने वाले

यह जो पीपीएफ स्कीम है। इसमें अपनी जरूरत के हिसाब से हर महीने निवेश किया जा सकता है। आप इसमें छोटी राशि को निवेश कर सकते है। इसमें जो अधिकतम निवेश की जो राशि है। वो 1.5 लाख रूपये होनी चाहिए। इस योजना में 12 किस्तों में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 10 वर्ष से अधिक के बच्चों का खाता माता-पिता की देख रेख में खोल सकते है। जो पीपीएफ स्कीम है। इसमें 15 वर्षो के लिए निवेश किया जा सकता है। इसकी जो सीमा है उसको बाद में 5-5 वर्षो के लिए बढ़ाया जा सकता है। जब आप इस स्कीम में निवेश को शुरू करते है उसके 3 वर्षो के बाद आप इसमें लोन का भी फायदा ले सकते है। पीपीएफ की स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपया की छूट मिलती है।

कितना मिलेगा रिटर्न हर महीने 10 हजार रु निवेश पर

कितना मिलेगा रिटर्न हर महीने 10 हजार रु निवेश पर

अगर आप हर महीने 10 हजार रु निवेश करते है, तो फिर आप 1 वर्ष में कुल 1.20 लाख रूपये निवेश कर देंगे। जिसमें आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा। आपका 15 वर्ष में 18 लाख रु निवेश होगा। आपको जो ब्याज का लाभ मिलेगा। वो 14.54 लाख रु होगा। 15 वर्ष बाद मेच्योरिटी पर आपको कुल मिलने वाली जो राशि होगी। वो 32.55 लाख रूपये होगी।

English summary

Post Office Invest like SIP get big fund together

As time is changing. Many investment options have also come. The SIP in mutual funds is a very popular tool, but one thing is very important in this. This happens depending on the risk of the market.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 15:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X