For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : बैठे-बैठे मिलेगा 5.55 लाख रु का ब्याज, ये है शानदार स्कीम

|

नई दिल्ली, अगस्त 29। निवेश की दृष्टि से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स को एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इस स्कीम में पैसा नही डूबता है और न इस स्कीम में निवेश करने पर मार्केट के उतार-चढ़ाव की चिंता होती है। पोस्ट ऑफिस की इन्ही सेविंग स्कीम में से एक स्कीम वृद्ध लोगो के लिए लाई गई है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है और इस स्कीम में निवेश करने पर वार्षिक 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस स्कीम का नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम।

 

SBI : कारोबार के लिए चाहिए मदद, तो बैंक से लें 50 लाख रु, जानिए लेने का तरीकाSBI : कारोबार के लिए चाहिए मदद, तो बैंक से लें 50 लाख रु, जानिए लेने का तरीका

हर 3 महीने में 27,750 रु का ब्याज मिलता है

हर 3 महीने में 27,750 रु का ब्याज मिलता है

यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम में एक साथ 15 लाख रूपये का इन्वेस्ट करता है तो उसको वार्षिक 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इस हिसाब से मेच्योरिटी पर यानी 5 वर्ष के बाद कुछ राशि 2055000 रूपये मिलेगी। इस हिसाब से आपको हर 3 महीने में 27,750 रूपये का ब्याज मिल सकता है और 5 वर्ष में कुल 555000 का ब्याज मिला।

मैच्योरिटी का समय 5 वर्ष होता है
 

मैच्योरिटी का समय 5 वर्ष होता है

पोस्ट ऑफिस कि आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस योजना में निवेश करने पर आपको वार्षिक 7.4 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है और इसको मैच्योरिटी का समय 5 वर्ष होता है। आप इस स्कीम में 1 हजार रूपये के मल्टीपल में डिपोजिट कर सकते है। इसके साथ ही आप इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रूपये तक की राशि का निवेश कर सकते है। मगर आपको इसमें एक मुश्त राशि निवेश करना होगा।

अधिकतम 15 लाख रूपये तक की राशि जमा की जा सकती है

अधिकतम 15 लाख रूपये तक की राशि जमा की जा सकती है

एससीएसएस के तहत आप अकेले या अपनी पत्नी या पति के साथ भी खाता खुलवा सकते है। आप एक से अधिक खाता भी खुलवा सकते है। मगर आप सब में मिलाकर अधिकतम 15 लाख रूपये से अधिक राशि जमा नहीं कर सकते है। आप इस स्कीम में 1 लाख रूपये तक का कैश जमा करके इस खाते को खुलवा सकते है। मगर उससे ज्यादा पैसे को यदि आपको जमा करना है तो फिर आपको इसके लिए चेक कर उपयोग करना होगा।

English summary

Post Office Interest of Rs 5 point 55 lakh will be available sitting this is a great scheme

Post office savings schemes are considered a better option from investment point of view. Money does not sink in this scheme, nor do you have to worry about market fluctuations by investing in this scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X