For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : कैसे करें मोबाइल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल, चेक करें

|

Post Office Mobile Banking Facility: डाकघर में बचत खाता रखने वाले ग्राहकों को अब डाकघर मोबाइल बैंकिंग सुविधा के माध्यम से अपना खाता मॉनिटर करना आसान हो गया है। अब ग्राहक अपने खाते की गतिविधि, जमा, निकासी आदि पर नज़र आसानी से रख सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे की पोस्ट ऑफिस की मोबाइल बैंकिंग सेवा (Post Office Mobile Banking Service) का उपयोग करने के लिए आवेदन कैसे करना है।

Post Office : कैसे करें मोबाइल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल

क्या है पात्रता

- डाकघर में बचत खाता होना चाहिए।
- आपके पास बैंक द्वार उपलब्ध इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन क्रेडेंशियल होना चाहिए।
- सिंगल और ज्वाइंट खाते वाले ग्राहक भी पात्र हैं।
- अवयस्क यानी की 18 साल से कम के खाताधारक को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

- संयुक्त खाता वह होता जो दो से अधिक वयस्क एक साथ खोलते हैं।

मोबाइल बैंकिंग के लिए जरूरी चिजें

- सीबीएस-सक्षम शाखा डाकघर, उप डाकघर, या प्रधान डाकघर में सक्रिय सिंगल या संयुक्त "बी" बचत खाता होना जरूरी।
- केवाईसी नहीं हुई है तो केवाईसी करा लें।
- खाते से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
- पैन नंबर
- ईमेल आईडी

Post Office : कैसे करें मोबाइल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल

मोबाइल बैंकिंग सुविधा के लिए आवेदन कैसे करें

- पात्र डाकघर बचत खाताधारक किसी भी सीबीएस प्रधान/उप डाकघर में आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा डाकघर के ब्रांच कार्योलयों में उपलब्ध नहीं होगी।
- बचत खाता धारक को डाकघर बचत बैंक Post Office payment bank) में एटीएम कार्ड/इंटरनेट/मोबाइल/एसएमएस बैंकिंग सेवा के लिए अनुरोध फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म डाकघर में उपलब्ध होता है।
- खाताधारक का केवाईसी पूरा होना चाहिए। यदि आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, तो आपको मोबाइल बैंकिग सुविधा शुरू करने से पहले केवाइसी के लिए आवेदन करना होगा।
- केवल सीबीएस डाकघर में जहां बचत बैंक खाता है वहां फॉर्म जमा किया जा सकता है।
- मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते समय आपके पास ऐसा मोबाइल नंबर होना चाहिए जीससे पहले मोबाइल बैंकिन शुरू न किया गया हो।
- आपकी सीआईएफ आईडी ही आपकी यूजर आईडी होगी, आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ट्रांजेक्शन पिन जेनेरेट कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से मिलने वाली सेवाएं

- बचत, RD, LARD (आवर्ती जमा पर ऋण), TD, PPF, PPF पर ऋण, NSC खाते की शेष राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त होगी।
- बचत, आरडी, टीडी, पीपीएफ, पीपीएफ पर लोन, और एनएससी लेनदेन
बचत, पीपीएफ और मिनी स्टेटमेंट की सुविधा मिलेगी।
- बचत खातों के बिच फंड ट्रांसफर की सुविधा।
- एक बचत खाते से एक स्वामित्व/लिंक्ड RD और एक स्वामित्व/लिंक्ड LARD खाते की पेमेंट की सुविधा।
- आरडी खाता आसानी से खोल सकते हैं।

शेयर का कमाल : 1 लाख रु को बना दिया 47 लाख रु, इतना लगा समयशेयर का कमाल : 1 लाख रु को बना दिया 47 लाख रु, इतना लगा समय

English summary

Post Office How to use mobile banking facility check

It is now easier for the customers having savings account with the post office to monitor their account through the post office mobile banking facility.
Story first published: Thursday, November 3, 2022, 17:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?