For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB की खास 600 दिन वाली FD, मिल रहा सबसे अच्छा ब्याज

|

Fixed Deposit : यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हैं, तो फिर यह जो खबर हैं। आपके बहुत काम की हैं। बता दे जो पीएनबी बैंक हैं। उसने अपनी जो 600 दिन वाली खास फिक्स्ड डिपॉजिट जमा योजना हैं। उसकी जो वार्षिक ब्याज की दरें हैं। उसमें बढ़ोतरी की हैं। पीएनबी ने कहा हैं कि वो अपनी 600 दिन वाले स्पेशल एफडी स्कीम में 7.85 प्रतिशत से ब्याज देगा।

इस बार शादियों की धूम : अगले 40 दिनों में होंगी 32 लाख शादियां, 4 लाख करोड़ रु का कारोबारइस बार शादियों की धूम : अगले 40 दिनों में होंगी 32 लाख शादियां, 4 लाख करोड़ रु का कारोबार

यह जो विशेष ब्याज योजना हैं 19 अक्टूबर से लागू हो गई हैं

यह जो विशेष ब्याज योजना हैं 19 अक्टूबर से लागू हो गई हैं

पीएनबी की तरफ से एक बार फिर से बताया गया है। कि वो अपनी 600 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम में 7.85 वार्षिक की दर से ब्याज देगा और यह जो विशेष ब्याज दर योजना हैं। यह 19 अक्टूबर 2012 से लागू हो गई हैं। उनकी तरफ से एक बयान में कहा गया हैं कि ''बैंक 7.85 प्रतिशत वार्षिक तक उच्च ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।''

इस स्कीम का इन लोगों को मिलेगा लाभ

इस स्कीम का इन लोगों को मिलेगा लाभ

पीएनबी की यह जो विशेष एफडी योजना हैं। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं। जिनकी आयु 60 वर्ष से 80 वर्ष हैं और अति वरिष्ठ नागरिकों यानी जिनकी आयु 80 साल से ज्यादा हैं। उनके लिए हैं। पीएनबी की यह जो विशेष एफडी स्कीम हैं। इसके तहत एक साथ दो करोड़ रूपये से कम की राशि हैं। उसको जमा कराया जा सकता हैं। बैंक दूसरे बैंकों से बेहतर और उच्च ब्याज की दरें दे रहा हैं।

इजाफा हुआ रेपो रेट में

इजाफा हुआ रेपो रेट में

बता दें रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जो हैं। उन्होंने महंगाई में काबू पाने के लिए रेपो रेट में इजाफा किया हैं। आरबीआई ने महंगाई में काबू पाने के लिए मई से अभी तक चार बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की हैं। आरबीआई के तरफ से ब्याज में की गई बढ़ोतरी के बाद लगभग सभी जो बैंक हैं। उन्होंने अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। इसके साथ ही बचत खाते की जो ब्याज दरें हैं उसमें भी बढ़ोतरी हुई हैं। इसके साथ ही इसका जो असर हैं होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की जो ब्याज दरें हैं। उस पर भी पड़ा हैं।

English summary

PNBs special 600 days FD getting the best interest

If you have an account in Punjab National Bank (PNB), then this is the news. You have done a lot of work. Let us tell you that PNB Bank has its own special fixed deposit deposit scheme of 600 days.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X