For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM : ये बैंक बढ़ाएगा पैसा निकालने की लिमिट, मिलेगी नयी सुविधा

|

Cash Withdrawal Limit From PNB ATM : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसने शनिवार को कहा कि यह जल्द ही डेबिट कार्ड से लेनदेन की सीमा में बदलाव करने जा रहा है। इस मामले में बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बैंक की तरफ से ग्राहकों से कहा गया है कि बैंक जल्द ही हाई एंड वैरिएंट के डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट को रिवाइज करेगा। इस लिमिट में बढ़ोतरी की जा सकती है, जो ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक होगी।

ATM : ये बैंक बढ़ाएगा पैसा निकालने की लिमिट

क्या है पूरी अपडेट
पीएनबी की वेबसाइट पर जो अपडेट दी गयी है उसके अनुसार, मास्टरकार्ड, रुपे और वीज़ा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लेटिनम वेरिएंट के लिए डेली एटीएम कैश विदड्रॉल की लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ा कर 1,00,000 रुपये कर दी जाएगी। वहीं डेली पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) लिमिट को भी बढ़ा जाएगा और इसे बढ़ा कर 1,25,000 रुपये से 3,00,000 रुपये कर दिया जाएगा।

रूपे सेलेक्ट और वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड
पीएनबी की तरफ से यह भी कहा गया है कि रूपे सेलेक्ट और वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए एटीएम कैश विदड्रॉल लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ा कर 1,50,000 रुपये कर दिया जाएगा। खास कर इन कार्ड्स के लिए पीओएस लेनदेन की दैनिक सीमा को 1,25,000 रुपये से बढ़ा कर 5,00,000 रुपये कर दिया जाएगा।

ATM : ये बैंक बढ़ाएगा पैसा निकालने की लिमिट

अधिकतम होगी लिमिट
ऊपर बताई गयी डेबिट कार्ड के खास वेरिएंट्स के लिए प्रति दिन लेनदेन की सीमा अधिकतम होगी। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या आधार शाखा में जाकर अपनी कस्टमाइज्ड लिमिट तय करें।

डेली कैश विदड्रॉल
इस समय पीएनबी बैंक के ग्राहकों के लिए डेली कैश विदड्रॉल की लिमिट 25,000 रुपये है और एक बार की कैश विदड्रॉल लिमिट 20,000 रुपये है। इसके अलावा पीएनबी ग्राहकों के लिए डेली पीओएस लेनदेन की सीमा, जिनके पास रुपे और मास्टर के तहत एक वेरिएंट के साथ बैंक द्वारा जारी क्लासिक डेबिट कार्ड है, 60,000 रुपये है।

ATM : ये बैंक बढ़ाएगा पैसा निकालने की लिमिट

कार्ड धोखाधड़ी से बचाव
इस बीच, कार्ड धोखाधड़ी से ग्राहकों की सुरक्षा के लिए, पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर एक मैसेज जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रिय ग्राहक, कृपया अपने खाते / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग की किसी भी डिटेल को किसी के साथ साझा न करें। न ही पासवर्ड / पिन नंबर / ओटीपी / ईमेल-आईडी जैसी जानकारी मांगने वाले किसी भी व्यक्ति को दें। इस तरह का कोई भी ई-मेल / कॉल / एसएमएस फ्रॉड हैं और ये कभी भी बैंक / आरबीआई / आयकर / पुलिस प्राधिकरण / कॉल सेंटर से नहीं किए जाते हैं। इनमें से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मामले में, कृपया तुरंत अपना पासवर्ड/पिन बदलें। इसके लिए बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

घटाई एनआरई एफडी रेट
बढ़ती ब्याज दरों के दौर में भी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए अपनी अनिवासी बाहरी (एनआरई) जमा दरों में 25 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कमी की है। बैंक की नयी दरें 17 नवंबर से लागू हो गयी हैं। पंजाब नेशनल बैंक अब एक वर्ष से लेकर 599 दिनों से कम की एनआरई जमा अवधि के लिए 6.55% से 6.30% की सीमा में ब्याज दरों की पेशकश करेगा।

कमाल का शेयर : 16555 रु को बनाया 1 करोड़ रु, निवेशकों पर जम कर बरसा पैसाकमाल का शेयर : 16555 रु को बनाया 1 करोड़ रु, निवेशकों पर जम कर बरसा पैसा

English summary

PNB will increase the limit of withdrawing money from ATM will give new facility

According to an update on PNB's website, the daily ATM cash withdrawal limit will be increased from Rs 50,000 to Rs 1,00,000 for all platinum variants of Mastercard, RuPay and Visa Gold Debit cards.
Story first published: Sunday, November 20, 2022, 15:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?