For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB Pranam Fixed Deposit Scheme : मुनाफे का सौदा, जानिए पूरी डिटेल

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 15। अलग-अलग बैंक एफडी में निवेश के लिए कई तरह की स्कीमें चलाते हैं। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) भी 60 वर्ष तक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रणाम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की पेशकश करता है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागिरक निवेश करके ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं। इस योजना में रेगुलर एफडी से अधिक ब्याज मिलता है।

FD : 2 लाख रु से ज्यादा ब्याज कमाने की ट्रिक, इतना लगेगा समयFD : 2 लाख रु से ज्यादा ब्याज कमाने की ट्रिक, इतना लगेगा समय

कौन कर सकता है निवेश

कौन कर सकता है निवेश

पीएनबी ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी प्रणाम एफडी स्कीम के बारे में ट्वीट किया था। बैंक ने ट्वीट में बताया कि 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्च आरओआई का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक (tinyurl.com/du6pa2zs) पर जा सकते हैं। योजना के नियमों के तहत एफडी खाता खोलते समय बैंक ब्रांच दस्तावेज जमा करके आयु का सत्यापन कुछ खास डॉक्यूमेंट् से करेगी। इनमें एलआईसी पॉलिसी, अन्य पहचान पत्र, पेंशन भुगतान आदेश, यदि हो, प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन नंबर, शाखा प्रबंधक की संतुष्टि के लिए कोई अन्य प्रमाण और यूआईडी शामिल हैं।

कितना कर सकते हैं निवेश

कितना कर सकते हैं निवेश

इच्छुक निवेशकों को बता दें कि इस एफडी स्कीम में कम से कम और अधिकतम निवेश की लिमिट है। डिपॉजिट के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है। इसके बाद एक रुपये के गुणकों में निवेश कर सकते हैं। निवेश की अधिकतम राशि 1,99,99,999 रुपये हो सकती है।

कैसे होगा ब्याज का भुगतान

कैसे होगा ब्याज का भुगतान

ध्यान रहे कि ब्याज का भुगतान दो तरीकों से किया जाएगा। इसके लिए जमाकर्ता के उपलब्ध विकल्पों में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा। पहला ऑप्शन है ब्याज की साधारण दर पर तिमाही आधार पर भुगतान। दूसरा है मासिक भुगतान, जो रियायती दर पर देय होगा। ब्याज तिमाही आधार पर एडजस्ट किया जाएगा और मैच्योरिटी पर देय होगा। खाते में ब्याज का पैसा प्रत्येक कैलेंडर तिमाही के अंत में, यानी 31/3, 30/6, 30/9 और 31/12 पर होगा।

प्री-मैच्योरिटी के नियम

प्री-मैच्योरिटी के नियम

यदि कोई जमाकर्ता मैच्योरिटी से पहले पैसा वापस लेना चाहता है, तो बैंक अपने हिसाब से जमा राशि का भुगतान उस तारीख तक के ब्याज के साथ कर सकता है। देय ब्याज दर कॉन्ट्रैक्चुअल रेट या उस अवधि के लिए लागू दर (जो भी कम हो) होगी जिसके लिए एफडी चल रही है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिक का दर्जा प्राप्त करने के बाद यानी 60 साल की आयु पर पहुंचने के बाद एफडी को समय से पहले बंद करने की स्थिति में कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

जोखिम नहीं होता

जोखिम नहीं होता

डीआईसीजीसी बैंक में आपके 5 लाख रुपये तक की जमा पर गारंटी देता है। यानी सुरक्षा के साथ-साथ रिटर्न की निश्चित दर की बात आती है, तो निवेश के लिए एफडी बढ़िया रहेगी। बल्कि डेब्ट निवेशकों के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है। मगर एफडी में निवेश करने से पहले हमेशा अपनी एफडी पर मिल रही उच्चतम ब्याज दरों की तलाश करनी चाहिए। यानी आपको रिसर्च करनी चाहिए कि कहां सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है। एफडी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी अवधि के लिए होती है। आपको जिस अवधि के लिए निवेश करना है, उसी अवधि के लिए सर्वाधिक ब्याज दर वाला विकल्प देख लें।

English summary

PNB Pranam Fixed Deposit Scheme Profit deal know full details

Let the interested investors know that there is a minimum and maximum investment limit in this FD scheme. The minimum amount for deposit is Rs 100. Thereafter one can invest in multiples of Rs. The maximum investment amount can be Rs 1,99,99,999.
Story first published: Friday, October 15, 2021, 15:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X