For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : ये बीमा कंपनी अपने पॉलिसीधारकों में बांटेगी 594 करोड़ रु का Bonus

|

नई दिल्ली, जुलाई 16। एक भारतीय बीमा कंपनी अपने पॉलिसीधारकों को सैकड़ों करोड़ रु बांटने जा रही है। ये पैसा वो पॉलिसीधारकों को बोनस के रूप में देगी। ये है पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबी मेटलाइफ)। इसने बीते गुरुवार को मार्च 2022 में समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स के सभी पात्र पॉलिसीधारकों को 594 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की। यदि आप भी इस कंपनी के पॉलिसीधारक हैं तो तो आपको भी बोनस मिल सकता है। आगे जानिए बाकी डिटेल।

 

अजब-गजब : सेल्फी खींच-खींच कर बनाया NFT, उसे बेच कर कमाए 7 करोड़ रु से ज्यादाअजब-गजब : सेल्फी खींच-खींच कर बनाया NFT, उसे बेच कर कमाए 7 करोड़ रु से ज्यादा

किस तरह का है ये बोनस

किस तरह का है ये बोनस

बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग फंड द्वारा जनरेट मुनाफे का हिस्सा है, जिसका भुगतान स्पेसिफिक बेनेफिट इवेंट्स में ग्राहकों को किया जाता है। बीमाकर्ता ने कहा कि वह हर साल पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स पर लगातार बोनस की घोषणा कर रही है, और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बोनस राशि वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।

कितने लोगों में बंटेगा पैसा
 

कितने लोगों में बंटेगा पैसा

पीएनबी मेटलाइफ ने एक सर्कुलर में कहा कि इस बोनस राशि से 4.95 लाख ग्राहकों को फायदा मिलेगा, जिनकी पॉलिसियां 31 मार्च 2022 तक चालू थीं। यानी करीब 5 लाख लोगों में ये पैसा बंटेगा। बता दें कि यह सबसे अधिक बोनस है जो कंपनी अपनी शुरुआत के बाद से दे रही है। पीएनबी मेटलाइफ के एमडी और सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महामारी के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव आया, लेकिन पीएनबी मेटलाइफ ने अपने पॉलिसीधारकों को लगातार रिटर्न दिया।

कैसे दे पाई लगातार बोनस

कैसे दे पाई लगातार बोनस

पीएनबी मेटलाइफ ने कहा कि इसकी मजबूत फंड मैनेजमेंट क्षमताओं के साथ मजबूत रिस्क मैनेजमेंट प्रेक्टिसेज ने कंपनी को लगातार पॉलिसीधारकों को बोनस का भुगतान करने में सक्षम बनाया है।

21 साल पुरानी है कंपनी

21 साल पुरानी है कंपनी

2001 में स्थापित पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबी मेटलाइफ) भारत की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। पीएनबी मेटलाइफ के शेयरधारकों में मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स एलएलसी (एमआईएचएल), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड (जेकेबी), और एम. पलोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ अन्य निजी निवेशक शामिल हैं। एमआईएचएल और पीएनबी कंपनी के अधिकांश शेयरधारक हैं। कंपनी 7000 से अधिक स्थानों में ग्राहकों को स्वास्थ्य, जीवन और रिटायरमेंट बीमा प्रोडक्ट्स की एक रेंज ऑफर करती है।

150 से अधिक शाखाएं

150 से अधिक शाखाएं

पीएनबी मेटलाइफ को शुरुआत में 2001 में मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रूप में शुरू किया गया था। 2011 में, पीएनबी ने मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली। 7 दिसंबर 2012 को, पीएनबी और मेटलाइफ इंडिया ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से संपर्क किया। जनवरी 2013 में, पीएनबी को मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की स्वीकृति मिली। इस नए निजी क्षेत्र के जीवन बीमाकर्ता को पीएनबी मेटलाइफ इंडिया लिमिटेड के रूप में रीब्रांडेड किया गया। पीएनबी मेटलाइफ की अब देश भर में 150 से अधिक शाखाएं हैं और पीएनबी, जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड (जेकेबी), और कर्नाटक बैंक लिमिटेड के साथ अपनी बैंक साझेदारी के माध्यम से 7,000 से अधिक स्थानों पर ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। इसके कर्मचारियों की संख्या 10 हजार से अधिक है। इसका हे़डक्वार्टर मुंबई में है।

English summary

PNB Metlife insurance company will distribute a bonus of Rs 594 crore among its policyholders

The insurer said that it is continuously announcing bonus on participating products every year, and the bonus amount for FY 2021-22 is 12 per cent higher as compared to FY 2020-21.
Story first published: Saturday, July 16, 2022, 18:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X