For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB का महिलाओं को ऑफर, आसानी से खरीदें स्कूटर

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) महिलाओं के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। ज‍िसके तहत कम इनकम वाली महि‍लाएं भी अब आसानी से स्‍कूटर खरीद सकती है।

|

नई दिल्‍ली: देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) महिलाओं के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। ज‍िसके तहत कम इनकम वाली महि‍लाएं भी अब आसानी से स्‍कूटर खरीद सकती है। जी हां पीएनबी महिलाओं के ल‍िए पावर राइड स्कीम लेकर आया है। इसमें बैंक बहुत ही कम मंथली इनकम वाली महिलाओं को भी बाइक, स्कूटर और मोपेड खरीदने के लिए फाइनेंस करने की पेशकश कर रहा है। इस बात की जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। बता दें कि अगर कोई महिला मिनिमम सिर्फ 8000 रुपये मंथली भी कमाती हैं या सैलरी पाती हैं तो वह चाहे तो बाइक या स्कूटर आसानी से खरीद सकती है। इसके ल‍िए पीएनबी उनकी मदद करेगा। Home Loan : इन 11 बैंक में मिल रहा सबसे सस्ता, जानें ब्याज दरें ये भी पढ़ें

PNB का महिलाओं को ऑफर, आसानी से खरीदें स्कूटर

जानि‍ए कौन कर सकती हैं अप्लाई
आपकी नौकरी को कम से कम छह महीने पूरा हो चुका हो। अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। छात्र हैं तो वह माता-पिता को को-एप्लीकेंट बना सकती हैं। वहीं एक बात ध्यान रखें कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए और आपके पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। अगर आपकी मंथली इनकम कम से कम 8000 रुपये है तो आप इस ऑफर का फायदा ले सकती है। इसके लिए आपको लेटेस्ट तीन महीने की सैलरी स्लिप और पिछले साल का फॉर्म 16 या आईटीआर की कॉपी देनी होगी। इसके साथ ही अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं तो पिछले साल की आईटीआर कॉपी बैंक को देनी होगी।

60000 रुपये तक फाइनेंस करेगा बैंक
पंजाब नेशनल बैंक के इस ऑफर में मैक्सिमम 60000 रुपये तक फाइनेंस हो सकेगा। हालांकि यह राशि जरूरत के मुताबिक होगी। इसमें एक्सशोरूम की कीमत का 10 प्रतिशत मार्जिन होगा। ध्यान रखें कि आपको लोन का रीपेमेंट मैक्सिमम 36 महीने में पूरा करना है। आपको जानकारी दें कि इस फाइनेंस ऑफर के तहत लोन के बदले बैंक आपसे अपने मुताबिक तय ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और दूसरे चार्ज लेता है।

नोट : अगर बाइक या स्कूटर पीएनबी के इस फाइनेंस स्कीम- पीएनबी पावर राइड स्कीम के जरिये खरीदने का प्‍लान कर रही है तो आप पहले अपने नजदीकी पीएनबी ब्रांच में जाएं और बैंक अधिकारी से डीटेल में इसकी जानकारी लें और लगने वाले चार्ज को अच्छी तरह जरूर समझ लें। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के ह‍िसाब से आप अपने पसंद का स्‍कूटर ले सकते है।

Read more about: pnb पीएनबी
English summary

PNB Brings Special Scheme For Women Now Buy Scooters Easily

Women earning Rs 8,000 can also take Scooty through Punjab National Bank's power ride scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X