For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB लाया सस्ते रेट पर प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार मौका, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, मई 27। अगर आप घर या किसी तरह की कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी। दरअसल आपको मौका मिल सकता है सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का। ये मौका कोई और नहीं बल्कि देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) लेकर आया है। पीएनबी सस्ती प्रॉपर्टी बेच रहा है। ये प्रॉपर्टी नीलामी में बेची जा रही हैं। इस नीलामी की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है। बैंक 1 जून तक इन सस्ती प्रॉपर्टियों को बेचेगा। यदि आप किसी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक हैं, तो ये मौका आपके लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं। आगे जानिए पीएनबी की इस नीलामी की पूरी डिटेल।

 

घर खरीदने में ऐसे होती है हेराफेरी, फिर देने पड़ते हैं ज्यादा पैसेघर खरीदने में ऐसे होती है हेराफेरी, फिर देने पड़ते हैं ज्यादा पैसे

जानिए क्यों होती है नीलामी

जानिए क्यों होती है नीलामी

पीएनबी ने एक बार फिर से मेगा ई-ऑक्शन की शुरुआत की है। बता दें कि जो लोग बैंक से कर्ज लेकर उसे चुका नहीं पाते उनकी संपत्ति को नीलाम कर दिया जाता है। ऐसा लोन वसूलने के लिए किया जाता है। इसके बारे में बैंक की तरफ से जानकारी दी जाती है। कोई भी इस नीलामी में हिस्सा लेकर सफल बोली लगा कर प्रॉपर्टी खरीद सकता है।

क्या होगा फायदा

क्या होगा फायदा

पीएनबी अपनी नीलामी में 552 आवासीय प्रॉपर्टी, 157 कारोबारी प्रॉपर्टी और 96 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा। आपको इस नीलामी में एक और बड़ा फायदा यह होगा कि आप बिचौलियों और ब्रोकरों से बच जाएंगे। नीलामी में बैंक सीधे आपसे ही कॉन्टैक्ट करेगा। इसलिए ब्रोकरेज का चार्ज आपका पूरी तरह बच जाएगा। इस प्रॉपर्टीज की पूरी जानकारी इंडियन बैंक्स ऑक्शन मॉर्टगेज्ड प्रॉपर्टीज इंफॉर्मेशन की वेबसाइट पर मौजूद रहती है।

12 हजार से अधिक प्रॉपर्टी बिकेंगी
 

12 हजार से अधिक प्रॉपर्टी बिकेंगी

इंडियन बैंक्स ऑक्शन मॉर्टगेज्ड प्रॉपर्टीज इंफॉर्मेशन की वेबसाइट के अनुसार इस समय अलग-अलग बैंकों की ऐसी 12,000 से अधिक प्रॉपर्टी मौजूद हैं। फिलहाल इनमें से 800 से अधिक पीएनबी बेच रहा है। आप इस पोर्टल के जरिये से सारी जानकारी ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो बैंक ब्रांच के जरिये प्रॉपर्टी और नीलामी की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

नीलामी में हिस्सा लेने का प्रोसेस

नीलामी में हिस्सा लेने का प्रोसेस

अगर आप इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिये ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए ibapi.in पर जाएं और वहां बिडर्स रजिस्टर्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद केवाईसी प्रोसेस पूरी करें। इसके लिए पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। फिर ईएमडी रकम जमा कराएं। इसके बाद आप अपनी प्रॉपर्टी के लिए नीलामी में बोली लगा सकेंगे।

मार्च में केनरा बैंक लाया था मौका

मार्च में केनरा बैंक लाया था मौका

केनरा बैंक ऐसा ही मौका मार्च 2021 में लाया था। इसकी तरफ से आयोजित की नीलामी 16 मार्च से 26 मार्च तक चली थी। जो प्रॉपर्टीज उस नीलामी में बिकीं, उनमें फ्लैट, अपार्टमेंट्स, मकान, ऑफिस, औद्योगित जमीन या इमारत और खाली पड़े हुए प्लॉट शामिल थे।

English summary

PNB brings great opportunity to buy property at cheap rate know how

PNB will auction 552 residential properties, 157 business properties and 96 industrial properties in its auctions. Another big advantage you will get in this auction is that you will be saved from middlemen and brokers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X