For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB में है खाता तो 31 मार्च तक जरूर करें ये काम, वरना लेन-देन में होगी दिक्कत

|

नयी दिल्ली। यदि आपका खाता देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी में है तो यह खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि 31 मार्च तक आपके लिए एक अहम काम निपटाना जरूरी है। यदि आपने एक जरूरी काम नहीं निपटाया तो आपको 31 मार्च के बाद बैंक खाते से किसी भी तरह की लेन-देन में दिक्कत आएगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

फटाफट लें नया आईएफएससी और एमआईसीआर कोड

फटाफट लें नया आईएफएससी और एमआईसीआर कोड

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं। यानी पुराने कोड 31 मार्च 2021 तक ही काम करेंगे। इसके बाद लेन-देन के लिए आपको नये कोड की जरूरत होगी। आपको 1 अप्रैल से लेन-देन के लिए पीएनबी की ब्रांच से नया कोड लेना होगा। पैसे ट्रांसफर करने के लिए नये कोड की जरूरत होगी।

बैंकों का हुआ मर्जर

बैंकों का हुआ मर्जर

मालूम हो कि 1 अप्रैल 2020 से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ मर्जर हो चुका है, जिसके बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी ब्रांचें पीएनबी की शाखाओं में कंवर्ट हो गयी हैं। इससे पीएनबी की अब बैंक की 11,000 से ज्यादा शाखाएं और 13,000 से अधिक एटीएम हो गये हैं।

कहां से लें जानकारी

कहां से लें जानकारी

पीएनबी ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बैंक ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। यदि आप चाहें तो इन नंबरों पर कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपके साथ बैंक का टोल फ्री नंबर (18001802222/18001032222) शेयर कर रहे हैं। बता दें कि ओरिएंटल और यूनाइटेड बैंक दोनों के ग्राहकों को नयी चेकबुक और नया ही आईएफससी कोड प्राप्त करना है।

महिलाओं के लिए खास स्कीम

महिलाओं के लिए खास स्कीम

पीएनबी महिलाओं के लिए 4 स्पेशल योजनाएं चला रहा है। पीएनबी की इन योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक (https://www.pnbindia.in/schemes-for-women.html) पर विजिट कर सकते हैं। इनमें पहली है पीएनबी महिला उद्यमी निधि स्कीम। यह पीएनबी की सबसे शानदार स्कीम है। इस योजना के तहत महिलाओं को कारोबार करने के लिए लोन मिलता है। इस योजना के तहत महिलाएं बैंक से लोन लेकर बिजनेस कर सकती हैं। इस योजना में 10 लाख रु तक का लोन लिया जा सकता है।

जानिए बाकी योजनाएं

जानिए बाकी योजनाएं

इस योजना के तहत बैंक चार अन्य योजनाएं चला रहा है। यदि कोई महिला बिजनेस या किसी यूनिट में इंफ्रास्क्ट्रक्चर सेट अप करना चाहें तो इस योजना से मदद ली जा जा सकती है। क्रेच शुरू करने के लिए सहायता यह योजना महिला सशक्तीकरण के लिए शुरू की गई है। इस योजना को क्रेच व्यवसाय में काम करने वाली महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इसी तरह पीएनबी महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत कई रियायतें मिलती हैं। महिलाओं को इस स्कीम के तहत बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद मिलती है।

PNB : घर बैठे कीजिए बैंकिंग, निकालिए खाते से पैसे या कराइए जमाPNB : घर बैठे कीजिए बैंकिंग, निकालिए खाते से पैसे या कराइए जमा

English summary

PNB account holders do this work till 31 March otherwise there will be problem in transaction

After 31 March, if you have not done an urgent work, then you will have any problem in any kind of transaction from the bank account after 31 March. Let's know the complete details.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X