For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बजट 2020 से पहले अर्थशास्त्रियों, एक्सपर्ट्स से मिले पीएम मोदी

|

नयी दिल्ली। 01 फरवरी को बजट 2020 पेश किया जाने वाला है। बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आर्थिक मंदी पर चर्चा करने और सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए NITI Aayog में कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों और बाजार एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की। करीब 2 घंटे लंबी चली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, सड़क मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल रहे। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत और शीर्ष अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा अर्थव्यवस्था में तेजी लाना था। बजट से पहले यह काफी महत्वपूर्ण बैठक रही, क्योंकि जुलाई-सितंबर तिमाही में विकास दर के 4.5 फीसदी के 6 सालों के निचले स्तर पर फिसल जाने के बाद सरकार मंदी से निपटने के लिए चौतरफा कदम उठाने पर ध्यान दे रही है।

बजट 2020 से पहले अर्थशास्त्रियों, एक्सपर्ट्स से मिले पीएम

इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने निकट अवधि में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के कदमों पर चर्चा के अलावा ओवरऑल आर्थिक विकास के लिए सोशल सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की जरूरत पर जोर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने और मांग में तेजी लाने के लिए कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कटौती सहित कई कदम उठाये हैं, मगर अभी तक इनके कोई ठोस नतीजे नहीं देखने को मिले हैं। इससे पहले मोदी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने उद्यमियों से निवेश करने को का था।

शनिवार को आयेगा
आगामी बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जायेगा। 1 फरवरी को शनिवार है और ऐसी अटकलें थी कि शनिवार और फिर रविवार होने के कारण सरकार बजट 1 के बजाय 3 फरवरी को पेश कर सकती है। मगर अब संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया है कि शनिवार होने के बावजूद 1 फरवरी को ही बजट पेश किया जायेगा। शेयर बाजार यानी बीएसई और एनएसई शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। मगर बजट के कारण इस बार शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। शेयर बाजार के जानकार मानते हैं बजट के दिन शेयर बाजार खुला रहे तो उतार-चढ़ाव पर निगाह रहती है।

यह भी पढ़ें - बजट 2020 : आयकर में कटौती और टैक्स स्लैब में बदलाव संभव

English summary

PM Modi meets economists experts before budget 2020

Prior to the budget PM Modi held a meeting with several leading economists and market experts at NITI Aayog to discuss the economic slowdown and to further the government's agenda.
Story first published: Thursday, January 9, 2020, 17:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X