For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Modi ने लॉन्च की 5G सर्विस, रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 01। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले ही इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) इवेंट में 1 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली में 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर दिया। भारत पर 5जी का आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इस मामले में सरकार की तरफ से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गयी है। इसके अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया 5जी अभी केवल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगा। मगर अगले कुछ वर्षों में ये पूरे देश को कवर करेगा। लॉन्च के पहले चरण में 13 शहर शामिल होंगे। ये शहर हैं बेंगलुरु, चंडीगढ़, अहमदाबाद, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे और लखनऊ।

 

Success Story : पहले थी किराने की दुकान, एक आइडिया आया और बना ली 1000 करोड़ रु कंपनीSuccess Story : पहले थी किराने की दुकान, एक आइडिया आया और बना ली 1000 करोड़ रु कंपनी

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल

एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने भारत में अपनी 5जी सेवाओं को लॉन्च कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि टेलीकॉम कंपनी आज से इसे चुनिंदा शहरों में शुरू करेगी। मित्तल के मुताबिक एयरटेल की योजना जल्द से जल्द पूरे भारत में 5जी सेवाओं को फैलाने की है और लेटेस्ट नेटवर्क पहले लगभग 8 शहरों में उपलब्ध होगा।

नहीं बताए शहरों के नाम

नहीं बताए शहरों के नाम

मित्तल ने सभी 8 शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया। मगर उन्होंने पुष्टि की कि दिल्ली, वाराणसी, मुंबई और बैंगलोर इसमें शामिल होंगे। इनके साथ चार अन्य शहरों में आज से एयरटेल 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। मित्तल ने वादा किया कि कंपनी मार्च 2024 तक भारत के प्रत्येक कोने में 5जी सेवाएं पहुंचाएगी।

पिछड़ गयी जियो
 

पिछड़ गयी जियो

दूसरी ओर, जियो 5जी लॉन्चिंग में पिछड़ गयी है। जियो ने 5जी की शुरुआत के लिए लॉन्च तिथि का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 5जी सेवाएं देने में थोड़ी देर हो गई है। मगर टेलीकॉम कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक भारत के हर हिस्से में 5जी तकनीक पहुंचाना है। इसका मतलब है कि जियो का लक्ष्य पहले से ही सभी को 5जी सेवाएं देना है।

सबसे सस्ता 5जी

सबसे सस्ता 5जी

अंबानी ने कहा कि जियो 5जी प्लान दुनिया में सबसे कम कीमत पर मिलेगा। जियो ने पहले घोषणा की थी कि वह दिवाली तक 5जी को शुरू कर देगी। वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने भी जल्द ही भारत में 5जी नेटवर्क को शुरू करने का वादा किया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 5जी

दिल्ली एयरपोर्ट पर 5जी

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने भारत में 5जी के आधिकारिक लॉन्च से पहले दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 5जी सेवाओं की उपलब्धता की घोषणा कर दी थी। इसने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से उड़ान भरने वाले यात्री जल्द ही 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसने यह भी दावा किया कि 5जी नेटवर्क हवाई अड्डे में उपलब्ध वाई-फाई सिस्टम की तुलना में 20 गुना तेज डेटा गति प्रदान करेगा। संचार मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री द्वारा चुनिंदा शहरों में लॉन्च किए जाने वाला 5जी नेटवर्क अगले कुछ वर्षों में पूरे देश को कवर करेगा। इससे 2035 तक भारत को 450 बिलियन डॉलर तक का आर्थिक लाभ होगा। 5जी मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क की नेक्स्ट जनरेशन है, जो 4जी की तुलना में बहुत तेज गति की पेशकश करने वाला है। ऐसा माना जाता है कि 5जी के रोलआउट से क्लाउड गेमिंग, एआर/वीआर तकनीक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि को अपनाने में तेजी आएगी।

English summary

PM Modi launches 5G service internet will run at rocket speed

According to Mittal, Airtel plans to spread 5G services across India at the earliest and the latest network will be available in around eight cities first.
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 12:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X