For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Post Office : पीएम मोदी करते हैं इस योजना से कमाई, आप भी पा सकते हैं लाखों रु

|

नयी दिल्ली। क्या आप निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं? तो थोड़ा रिसर्च पर टाइम खर्च करें। अगर आप पहले से ही निवेश कर रहे हैं तो भी आपके लिए समय-समय पर अपेन निवेश पोर्टफोलियो पर नजर डालना जरूरी है। जो निवेशक घाटा उठाने की क्षमता नहीं रखते, खास पर रिटायर हो चुके या रिटायरमेंट के करीब वाले लोग, उन्हें ऐसे ऑप्शन तलाश करने चाहिए जहां से गारंटीड रिटर्न मिलेगा और जोखिम बिल्कुल नहीं है। पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में जोखिम भी नहीं है। पोस्ट ऑफिस की किसी भी योजना से आप रिटर्न के रूप में मोटी कमाई कर सकते हैं।

इस योजना में किया है पीएम मोदी ने निवेश

इस योजना में किया है पीएम मोदी ने निवेश

वैसे तो पोस्ट ऑफिस के पास कई निवेश योजनाएं हैं, मगर एक ऐसी योजना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पैसा लगा रखा है। ये है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी)। एनएससी में निवेश कर बेहतरीन रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस स्कीम की मैच्योरिट अवधि 5 साल है। इस समय एनएससी पर सालाना 6.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि बाकी छोटी बचत योजनाओं की तरह ही एनएससी पर मिलने वाली ब्याज दर की भी हर तिमाही में समीक्षा होती है।

पीएम मोदी ने लगाए 8 लाख रु से अधिक

पीएम मोदी ने लगाए 8 लाख रु से अधिक

एनएससी की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है, मगर आप इस अवधि को आगे भी बढ़ा सकते हैं। निवेश अवधि आगे बढ़ाने पर आपको कोई जरूरी निवेश नहीं करना होगा। वैसे इस स्कीम में कम से कम 1000 रु का निवेश किया जा सकता है, जबकि अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है। टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के आंकड़ें बताते हैं कि पीएम मोदी ने एनएससी में 8 लाख रु से अधिक का निवेश किया हुआ है।

मिलता है टैक्स बेनेफिट

मिलता है टैक्स बेनेफिट

एनएससी में किए गए निवेश पर धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट मिलती है। इस स्कीम के आप अकेले या संयुक्त रूप से खाता खुलवा सकते हैं। 10 साल से अधिक आयु के बच्चे के लिए भी ये खाता खुलवाया जा सकता है। एनएससी पर हर साल ब्याज की गणना की जाती है और आपको सारी ब्याज राशि एक साथ मैच्योरिटी पर दी जाती है।

खाता कर सकते हैं ट्रांसफर

खाता कर सकते हैं ट्रांसफर

एक और बड़ी सुविधा जो एनएससी पर मिलती है वो है किसी और के नाम पर खाता ट्रांसफर करने की। ट्रांसफर करते समय पुराने सर्टिफिकेट्स को डिस्चार्ज नहीं किया जाता, बल्कि जिसके नाम पर आप एनएससी ट्रांसफर कर रहे हैं उसका नाम उन सर्टिफिकेट्स पर दर्ज कर दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस की अन्य योजनाएं

पोस्ट ऑफिस की अन्य योजनाएं

इंडिया पोस्ट नौ छोटी बचत योजनाएं प्रदान करता है जिनमें सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), एनएससी, आवर्ती जमा (आरडी), किसान विकास पत्र (केवीपी), सुकन्या समृद्धि योजना आदि शामिल हैं। बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में निवेश किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। बैंक के डिफॉल्ट होने पर आपकी 5 लाख रु तक राशि ही बीमि होती है। मगर पोस्ट ऑफिस में निवेश पर सरकारी सॉवरेन गारंटी मिलती है।

Post Office : ये स्कीम कराएगी हर महीने कमाई, पैसों की तंगी होगी दूरPost Office : ये स्कीम कराएगी हर महीने कमाई, पैसों की तंगी होगी दूर

English summary

PM Modi earns from Post Office nsc you can also get millions of rupees

Best returns can be achieved by investing in NSC. The maturity period of this scheme is 5 years. Currently 6.8 percent interest is being paid annually on NSC.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 17:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X