For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विदेश में नौकरी का है प्लान तो बरतें सावधानी, वरना हो सकता है भारी नुकसान

|

नई दिल्ली, अगस्त 27। देश में बढ़ती बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या है। इसी वजह से बहुत से लोग विदेश का रुख करते हैं। मगर ये काम इतना आसान नहीं होता। विदेश में नौकरी पाने के लिए लोग कंसल्टेंसी या फिर दलालों का सहारा लेते हैं और यहीं वे मार खा जाते हैं। असल में ये फर्जी कंसल्टेंसी या दलाल लोगों के साथ विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करते हैं। मगर आपका भी इरादा विदेश में नौकरी करने का है तो इस खबर को अंत तक पढ़ें ताकि आप किसी भी तरह के फ्रॉड से सावधान रहें।

करोड़पति Teachers : पढ़ा-पढ़ा कर बन रहे अमीर, खूब कर रहे तरक्कीकरोड़पति Teachers : पढ़ा-पढ़ा कर बन रहे अमीर, खूब कर रहे तरक्की

32 लोगों के साथ जालसाजी

32 लोगों के साथ जालसाजी

लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर जालसाजी का बाजार काफी गरम है। लोग जल्दी ही अच्छे फ्यूचर की आस में ऐसे लोगों के झांसे में आ जाते हैं। फिर ठगी का शिकार बन जाते हैं। इसी कड़ी में एक नया मामला बिहार की राजधानी पटना का है। पटना में विदेश में नौकरी के नाम पर 32 लोगों के साथ जालसाजी हुई। वनइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन सभी 32 लोगों से 80-80 हज़ार रुपये लिए गए। इस तरह कुल 25 लाख रु एंठ लिए गए।

किन राज्यों के हैं युवक

किन राज्यों के हैं युवक

इन 32 लोगों को पलंबर, चालक, टेक्नीशियन और ऐसे ही अन्य कामों के नाम पर झांसा दिया गया। ये लोग बिहार और यूपी के युवक हैं। इनमें मुमताज (दिलदार नगर, यूपी), मिथिलेश पांडेय (गोपालगंज, बिहार) और परवेज अख्तर (सासाराम, बिहार) शामिल हैं। इस जालसाजी के मामले में पटना के गांधी मैदान में एफआईआर करवाई गयी है।

नहीं दिया जरूरी दस्तावेज

नहीं दिया जरूरी दस्तावेज

जिन युवकों के साथ ये घटना घटी है उन्हें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही ठगी की जानकारी हुई। वे 23 अगस्त की सुबह जब विमान पकड़ने गए तो उन्हें पता चला कि असल में वे एक जालसाजी के शिकार हो गए हैं। असल में वे जिस कंपनी में नौकरी करने जा रहे थे, उसी का दस्तावेज़ नहीं दिया गया था। इन लोगों के दस्तावेज़ों की दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच हुई तो पता चला कि उन्हें केवल विजिट वीजा मिला है। जो कि सिर्फ 30 दिनों का था।

एयरपोर्ट पर रोक दिया

एयरपोर्ट पर रोक दिया

कंपनी का कागज नहीं था, जो कि इन लोगों की मुसीबत का कारण बन गया। इसी कारण ऊपर जिन 3 लोगों के नाम बताए गए हैं उन्हें दिल्ली में एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। ये लोग दिल्ली से पटना पहुंचे। उस दफ़्तर में गए जहां से सारी कार्रवाई हुई थी। पता चला कि दफ्तर ही बंद है। ऐसे ही और भी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लोगों को किसी पढ़े-लिखे काम के बजाय मजदूरों वाले काम के लिए भेज दिया गया।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप विदेश में नौकरी पर जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। दस्तावेज़ों की अच्छी तरह से जांच करवा लें। विदेश में जाने से पहले वीजा के प्रकार और अवधि की जांच ज़रूर करवाएं। जब दस्तावेज़ों की जांच हो जाए उसके बाद ही रुपयों की लेन देन करें। इस मामले में जानकारी की मदद लें। एक मुसीबत यह है कि विदेश पहुंचने पर अगर आपका वीजा समाप्त हो गया और समय पर अपने देश नहीं लौटे तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

English summary

planning for job in abroad then be careful otherwise there may be a huge loss

The market of forgery is very hot by giving people the promise of jobs abroad. People soon fall in the trap of such people in the hope of a good future. Then they become a victim of fraud.
Story first published: Saturday, August 27, 2022, 14:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X