For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

775 रु में 2000 GB डेटा वाला प्लान, जानिए कितनी होगी वैलिडिटी

|

BSNL : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जो एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी हैं। बीएसएनएल भले ही जो प्राइवेट कंपनियां हैं। उनसे 4जी और 5जी सर्विस में पीछे हैं। मगर कंपनी बहुत सारे ब्रॉडबैंड प्लांस के मामले में बहुत सी प्राइवेट कंपनी से आगे हैं। आज हम बीएसएनएल के जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। वो प्लान सीमित समय के लिए हैं। यह प्लान ग्राहकों को बहुत ही किफायती कीमत में मिलता हैं साथ ही ग्राहकों को बहुत सारे बेनिफिट भी मिलने वाले हैं।

 
775 रु में 2TB डेटा वाला प्लान, जानिए कितनी होगी वैलिडिटी

इस प्लान की कीमत 775 रूपये हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी 15 नवंबर 2022 से बंद कर दिया जायेगा। यह जो प्लान बंद होने जा रहा हैं। उससे पहले आप इस सब्सक्रिप्शन को ले सकते हैं। अगर हम बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 775 रूपये हैं। यह जो प्लान हैं महीने का प्लान नहीं हैं। इस प्लान में ग्राहकों को बीएसएनएल भारत फाइबर की ओर से 75 दिनों के लिए सेवा दी जाएगी। जैसा कि यह जो ऑफर हैं यह एक प्रमोशनल ऑफर हैं। इसके लिए आपको अगर इस प्लान का फायदा लेना हैं, तो फिर आपको जल्द से जल्द इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

 
775 रु में 2TB डेटा वाला प्लान, जानिए कितनी होगी वैलिडिटी

2टीबी डाटा मिलेगा मंथली

यह जो प्लान हैं इसमें ग्राहकों को 2टीबी डेटा मंथली मिलेगा। इसके बाद डाटा की जो स्पीड हैं। वो घटकर 10एमबीपीएस हो जायेगी। कंपनी का यह जो प्लान हैं। उसमें ग्राहकों को ओटीटी का बेनिफिट भी मिलने वाला हैं।

775 रु में 2TB डेटा वाला प्लान, जानिए कितनी होगी वैलिडिटी

क्या क्या मिलेगा अन्य बेनिफिट्स में

ग्राहकों को बीएसएनएल का इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलने वाला हैं। जैसे सोनीलिव, जी5, बूट, हंगामा, शेमारो, लॉन्सगेट, डिज्नी+ हॉटस्टार और यप टीवी का सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों को इस ब्रॉडबैंड प्लान में काफी फायदा मिलने वाला हैं। उसके साथ ही काफी अधिक बेनिफिट भी मिलने वाला हैं। ऐसे में अगर आप कोई किफायती ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं और अधिक बेनिफिट प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर आप बीएसएनएल के इस प्लान को ले सकते हैं।

Maruti : कार की डिलिवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार, फटाफट मिलेगी गाड़ी, ये है तैयारीMaruti : कार की डिलिवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार, फटाफट मिलेगी गाड़ी, ये है तैयारी

English summary

Plan with 2000 GB data for Rs 775 know how much validity will be

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) is a government telecom company. Even though BSNL is a private company. They are behind in 4G and 5G service. But the company is very busy in terms of many broadband plans.
Story first published: Tuesday, November 8, 2022, 14:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?