For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

देश में लॉन्च हुआ डिजिटल ATM, कैश न‍िकालने में होगी सहूल‍ियत

डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने फोनपे एटीएम लॉन्च करने की घोषणा की है। जिससे छोटे छोटे दुकानदारों के यहां नकदी निकासी की सुविधा मिलेगी।

|

नई द‍िल्‍ली: डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने फोनपे एटीएम लॉन्च करने की घोषणा की है। जिससे छोटे छोटे दुकानदारों के यहां नकदी निकासी की सुविधा मिलेगी। बता दें गुरूवार को कंपनी ने कहा कि पहले छोटे पैमाने पर दिल्ली-एनसीआर में इसकी शुरूआत की गयी है। व्हाट्सएप से भी बुक होने लगे हैं हवाई टिकट, जानें सुविधा ये भी पढ़ें

देश में लॉन्च हुआ डिजिटल ATM, कैश न‍िकालने में होगी सहूल‍ियत

एटीएम के रूप में कार्य करने में रहेगा सक्षम
नई सेवा पड़ोस के स्टोरों को कंपनी के ग्राहकों के लिए एटीएम के रूप में कार्य करने में सक्षम करेगा। बता दें कि इससे फोनपे एक ऐसी सेवा को बढ़ावा दे रहा है जो कि वास्तविक उपभोक्ता समस्या का समाधान करेगा। ग्राहकों को अक्सर अपने आसपास के क्षेत्र में बैंकिंग एटीएम की अनुपलब्धता या ख़राब पड़े एटीएम या नकदी की कमी के कारण असुविधा होती है। अब वैसे ग्राहक जिन्हें नकदी की जरूरत है वे केवल फोनपे ऐप के स्टोर टैब पर पास के दुकानों में उपलब्ध फोनपे एटीएम का पता कर सकते हैं। ऐप के 'निकासी' बटन पर क्लिक करने संबंधित दुकानदार को इच्छित राशि ट्रांसफर करनी होगी। राशि ट्रांसफर होने के बाद, व्यापारी ग्राहक को ट्रांसफर की गई राशि के बराबर नकद देगा।

नहीं देना होगा कोई शुल्‍क
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों या व्यापारियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा उनके संबंधित बैंकों द्वारा निर्धारित सीमा के समान होगी। फोनपे के ऑफलाइन व्यापार विकास प्रमुख विवेक लोहचब ने कहा कि आम लोगों के लिए डिजिटल भुगतान को लोकतांत्रिक बनाने की उनकी सोच के अनुरूप दिल्ली /एनसीआर में फोनपे एटीएम सेवा शुरू की गयी है।

निवेश का मौका आज से, 10 साल तक मिलेगा 10.45 फीसदी ब्याज ये भी पढ़ेंनिवेश का मौका आज से, 10 साल तक मिलेगा 10.45 फीसदी ब्याज ये भी पढ़ें

English summary

PhonePe Launches ATM Facility Will Be Easy To Withdraw Cash

PhonePe launches ATM facility Due to which small cash shoppers will get cash withdrawal facility।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X