For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 रुपये लीटर मिल रहा Petrol, जानिए कहां

|

Where is the cheapest and most expensive petrol being sold in the world : भारत में पेट्रोल के रेट को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है। लगभग 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भारत में पेट्रोल बेचा जाता है। लेकिन वहीं अगर देखा जाए तो 1 रुपये लीटर भी पेट्रोल बेचा जा रहा है। तारीफ की बात यह है कि जिस देश में इतना सस्ता पेट्रोल बेचा जा रहा है, उसकी अर्थव्यवस्था बेकार है। यही नहीं अगर देखा जाए तो दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप 5 देश का नाम सुनकर सभी चौंक जाएंगे।

 

साथ में यह भी जानिए

पेट्रोल के रेट को लेकर रिकॉर्ड अजीब हैं। जहां दुनिया के सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देश का नाम न सुने हुए देशों के हैं, वहीं अमीर देश सबसे महंगा पेट्रोल बेच रहे हैं। यहां पर हम उन टॉप 5 देशों का नाम भी जानेंगे, जहां सबसे महंगा पेट्रोल बेचा जा रहा है।

1 रुपये लीटर मिल रहा Petrol, जानिए कहां

जानिए भारत और उसके आसपास के देशों में पेट्रोल के रेट क्या है

यहां पर यह भी देखना काफी रोचक है कि भारत के आसपास के देशों में पेट्रोल का रेट क्या है। इन देशों में भी पेट्रोल का रेट काफी अगल अलग है। इन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल अफगानिस्तान में है। अफगानिस्तान ऐसा देश है, जहां पर एक भी रिफायनरी तक नहीं है।

जानिए कहां से लिए गए हैं पेट्रोल के रेट

जानिए कहां से लिए गए हैं पेट्रोल के रेट

दुनिया के सभी देशों में पेट्रोल के रेट पर नजर रखने वाली बेवसाइट globalpetrolprices.com ने यह रेट प्रकाशित किए हैं। यह रेट 31 अक्टूबर 2022 के हैं। यहां पर दुनिया के सभी देशों के रेट भारतीय रुपये में दी गई है।

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप 5 देश

  1. वेनेज़ुएला : 1.31 भारतीय रुपये
  2. लीबिया : 2.48 भारतीय रुपये
  3. ईरान : 4.41 भारतीय रुपये
  4. अल्जीरिया : 27.01 भारतीय रुपये
  5. अंगोला : 27.10 भारतीय रुपये
दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले टॉप 5 देश
 

दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाले टॉप 5 देश

  1. बारबाडोस : 169.68 भारतीय रुपये
  2. नॉर्वे : 177.75 भारतीय रुपये
  3. आइसलैंड : 184.74 भारतीय रुपये
  4. अफ्रीकी गणराज्य : 187.88 भारतीय रुपये
  5. हांगकांग : 243.21 भारतीय रुपये

Petrol Pump : जानिए Petrol और Diesel बेच कर कितना होती है कमाईPetrol Pump : जानिए Petrol और Diesel बेच कर कितना होती है कमाई

भारत और उसके पड़ौसी देशों में पेट्रोल का रेट

भारत और उसके पड़ौसी देशों में पेट्रोल का रेट

  • अफगानिस्तान : 78.93 भारतीय रुपये
  • भूटान : 82.18 भारतीय रुपये
  • पाकिस्तान : 82.18 भारतीय रुपये
  • चीन : 101.67 भारतीय रुपये
  • भारत : 104.18 भारतीय रुपये
  • बांग्लादेश : 106.37 भारतीय रुपये
  • नेपाल : 113.24 भारतीय रुपये
  • श्रीलंका : 114.94 भारतीय रुपये

नोट : पेट्रोल के रेट भारतीय रुपये में हैं, लेकिन यह डॉलर के रेट को रुपये में कंन्वर्ट करके बताया गया है। इसलिए यह रेट डॉलर के हिसाब से बदलते रहते हैं। यह आंकड़े 31 अक्टूबर 2022 के रेट के आधार पर बताए जा रहे हैं।

English summary

Petrol is being sold for 1 rupee liter know in which country

There is a huge difference in the rate of petrol in the countries of the world. Let us know which country is getting the cheapest petrol and the most expensive petrol in the world.
Story first published: Sunday, November 6, 2022, 12:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X