For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Personal Loan बन गया मुसीबत, तो करें प्री-क्लोज, जानिए इसके दो तरीके

|

Pre-Close Personal Loan Charges : क्या आपने पर्सनल लोन ले रखा है? अगर हां तो आप जानते होंगे कि पर्सनल लोन मुश्किल समय में मददगार तो होता है, मगर ये कभी कभी जी का जंजाल बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी ब्याज दर काफी अधिक होती है। अगर कहीं से किसी तरीके पैसों का इंतजाम न हो पाए तो पर्सनल लोन आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है। ये बात सच है कि पर्सनल लोन अन्य लोन के मुकाबले जल्दी मिल जाता है। इसके लिए आपको कुछ गिरवी भी नहीं रखना होता। लेकिन लंबे समय तक इसकी ईएमआई आपको परेशान करके रख देगी। ऐसे में आप तय समय से पहले पेमेंट करके अपने पर्सनल लोन को बंद करा सकते हैं। पर्सनल लोन को प्रीक्लोज कराने के दो तरीके हैं, ये आपको पता होना चाहिए।

 
Personal Loan : ऐसे करें प्री-क्लोज, जानिए दो तरीके

लग सकता है चार्ज
प्री-क्लोजर वह प्रोसेस होती है जब आप अपने लोन के लिए उसकी तय अवधि से पहले ही भुगतान करते हैं। मगर कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां आपसे इसके लिए चार्ज ले सकती हैं। मगर लोन को प्री-क्लोजर कराने से आप चार्ज देकर भी ब्याज और कर्ज के बोझ से बच सकते हैं। अलग-अलग बैंकों में लोन के अलग-अलग लॉक-इन पीरियड होते हैं। पर यदि आप समय से पहले लोन चुकाएं तो बैंक को ब्याज राशि का नुकसान होगा, जिसे पूरा करने के लिए वो आपसे प्री-क्लोजर शुल्क ले सकता है।

 

लोन प्री-क्लोज का तरीका
उस बैंक ब्रांच में जाएं, जहां से लोन लिया गया हो। अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं। इनमें आईडी प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट (जिसमें लास्ट ईएमआई अदा करने की डिटेल हो), चेक या डिमांड ड्राफ्ट (जिसके जरिए आप प्री-पेमेंट कर रहे हैं) साथ ले जाएं। बैंक आम तौर पर लोन राशि में से ही कुछ पैसा कम कर देते हैं। ये पैसा प्री-पेमेंट के साथ अदा किया जाना होता है। चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जरिए आप पूरी राशि का भुगतान कर देंगे। फिर बैंक आपको एक एकनॉलेजमेंट लेटर देगा। उसे भविष्य के लिए संभाल कर रखएं। सारी प्रोसेस पूरी हो जाए तो बैंक लोन प्री-क्लोज करने के कुछ दिनों के बाद आपको लोन एग्रीमेंट भेजेगा।

Personal Loan : ऐसे करें प्री-क्लोज, जानिए दो तरीके

जानिए दूसरा तरीका
इस तरीके में ग्राहक को जो लोन ऐग्रीमेंट मिलता है उसमें तय समय अवधि होती है, जिससे पहले लोन राशि का भुगतान ईएमआई से ही करना होता है। इसमें आपको ये करना है कि पर्सनल लोन की आखिरी किस्त का जब भुगतान करेंस तो लोन क्लोज के लिए बैंक से संपर्क करें। सभी दस्तावेज लें और लास्ट पेमेंट और लोन अकाउंट नंबर के साथ सभी दस्तावेज चेक करें। फिर इसके बाद बैंक अधिकारी सभी जानकारी वेरिफाई करेगा। कागजी कार्रवाई के बाद बैंक एनओसी देगा। ये एनओसी इस बात का प्रूफ होगा कि पूरी लोन राशि चुका दी गयी है।

रेगुलर मोड की डिटेल
रेगुलर मोड के लिए आपको अपने पर्सनल लोन को क्लोज करने में किसी भी मदद के लिए बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा। वे आपको पूरी तरह से गाइड कर सकते हैं।

Personal Loan : ऐसे करें प्री-क्लोज, जानिए दो तरीके

ये है बाकी जरूरी डिटेल
आप लोन अवधि पूरी होने से पहले लोन का कुछ हिस्सा चुकाते हैं तो उसे पार्ट प्रीपेमेंट कहा जाता है। इससे ईएमआई घटेगी और भुगतान अवधि कम हो सकती है। इसके लिए भी बैंक शाखा जाकर बैंक अधिकारी से संपर्क करें।

SBI : महंगा कर दिया Loan, अब बढ़ेगा EMI का बोझ, जानिए कितनाSBI : महंगा कर दिया Loan, अब बढ़ेगा EMI का बोझ, जानिए कितना

English summary

Personal loan has become a problem so do pre close know its two ways

If you repay the loan ahead of time, the bank will lose the interest amount, for which it may charge you a pre-closure fee.
Story first published: Tuesday, November 15, 2022, 19:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?