For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस सस्ती Car के दीवाने हुए लोग, बिक्री में बना डाला रिकॉर्ड, चेक करें कीमत

|

नई दिल्ली, सितंबर 10। त्योहारो का सीजन आने वाला है। इसके आने से ठीक पहले मारुति सुजुकी की बलेनो ने भारत की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। हम आपको बता दे कि मारुति सुजुकी वैगन लगातार पिछले 4 महीने से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई थी। जिस पर अब मारुति सुजुकी की बलेनो ने कब्जा कर लिया है। 18 हजार से भी अधिक लोगों ने खरीदा है।

 

बल्ले बल्ले : 50 फीसदी तक सस्ते हुए हवाई टिकट, जानिए डिटेलबल्ले बल्ले : 50 फीसदी तक सस्ते हुए हवाई टिकट, जानिए डिटेल

कितने लोगों ने खरीदा पिछले महीने

कितने लोगों ने खरीदा पिछले महीने

मारुति बलेनों इस वर्ष जुलाई महीने में भारत में बिकने वाली दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। जिस कार को 17960 से अधिक ग्राहकों ने खरीदा था। मगर अगस्त 2022 में इस कार को बात करें तो ये कार सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब को अपने नाम कर लिया है। हम आपको बता दे इस कार को पिछले महीने 18418 ग्राहकों ने खरीदा था।

मारुति सुजुकी वैगन दूसरे नंबर पर पहुंची
 

मारुति सुजुकी वैगन दूसरे नंबर पर पहुंची

इसी वर्ष जुलाई में 22,588 लोगों में मारुति सुजुकी वैगन कार को खरीदा था। जिस वजह से मारुति सुजुकी वैगन जुलाई के महीने में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी। लेकिन ये पिछले दूसरे नंबर पर आ गई है पिछले महीने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी बालेनो और मारुति सुजुकी वेगनर पूरी काटें की टक्कर रही। इन सब में सिर्फ 20 यूनिट्स का अंतर रहा मतलब मारुति सुजुकी वैगन के मुकाबले मारुति सुजुकी बलेनो को 20 व्यक्तियों ने अधिक कार खरीदा है।

इनकी कीमत और माइलेज

इनकी कीमत और माइलेज

मारुति सुजुकी बालेनो की दिल्ली एक्स-शोरूम में शुरुवाती कीमत 6.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.71 लाख रुपये तक जाती है और हम मारुति सुजुकी वैगन को कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,44,500 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर इसकी कीमत 7,08,000 रुपये तक जाती है।

English summary

People crazy about this cheap car made a record in sales check price

The festive season is about to come. Just before its arrival, Maruti Suzuki's Baleno has won the title of India's best selling car. Let us tell you that Maruti Suzuki Wagon remained the best selling car of India for the last 4 months continuously. Which is now captured by Maruti Suzuki's Baleno. More than 18 thousand people have bought.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X