For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm लाई कमाल का Offer, हर लेन-देन पर मिलेगा Cashback, ऐसे उठाएं फायदा

|

नई दिल्ली, मई 10। अब भारत में पेटीएम सहित कई डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। यह सभी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये-नये ऑफर लाती रहती हैं। इनमें कैशबैक और डिस्काउंट के ऑफर ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। ग्राहकों को खुश करने के लिए अब पेटीएम ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को हर लेन-देन पर कैशबैक मिलेगा। यानी आपको पेटीएम से हर बार खर्च करने पर कुछ पैसा वापस मिलेगा। आइए जानते हैं कि कैसे और कौन इस ऑफर का फायदा ले सकता है।

HDFC Bank के Credit Card ग्राहक रहें सावधान, होने वाला है बड़ा बदलावHDFC Bank के Credit Card ग्राहक रहें सावधान, होने वाला है बड़ा बदलाव

कैसे मिलेगा कैशबैक

कैसे मिलेगा कैशबैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम ने कुछ समय पहले एक क्रेडिट कार्ड पेश किया था। पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो लगातार शॉपिंग या कहीं न कहीं पेमेंट करते रहते हैं। इसी कार्ड से आप हर लेन-देन पर कैशबैक पा सकते हैं। मालूम हो कि अभी तक पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड से पेटीएम, किसी ऐप या वेबसाइट पर लेन-देन करने पर 1 फीसदी कैशबैक दिया जाता था। ये कैशबैक अनलिमिटेड होता है। पर अब इस कैशबैक सिस्टम में कंपनी की तरफ से बदलाव किया गया है।

कितना मिलेगा कैशबैक

कितना मिलेगा कैशबैक

सबसे पहले तो जान लीजिए कि इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर जो कैशबैक आपको मिलेगा उसकी कोई लिमिट नहीं है। एक बिलिंग साइकिल में आप जितनी मर्जी बार कैशबैक हासिल कर सकते हैं। जहां तक कैशबैक मिलने का सवाल है तो जैसे ही आपका स्टेटमेंट जनरेट होगा, उसके अगले कार्य दिवस पर कैशबैक आपके अकाउंट में आ जाएगा।

कितना मिलेगा कैशबैक

कितना मिलेगा कैशबैक

पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड से आपको 2, 3 या 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। आपको पेटीएम मॉल या फ्लाइट बुकिंग पर अलग-अलग कैशबैक मिलेगा। यदि आप पेटीएम मॉल पर इस कार्ड से शॉपिंग करें तो पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसी तरह पेटीएम से फ्लाइट बुकिंग पर आपको सिर्फ 2 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा।

यहां मिलेगा 3 फीसदी कैशबैक

यहां मिलेगा 3 फीसदी कैशबैक

ऊपर बताई जगहों को छोड़कर पेटीएम ऐप या वेबसाइट के जरिए सभी लेन-देन पर आप 3 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इनमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि शामिल हैं। आपको हर लेन-देन पर 3 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।

जानिए कार्ड के बाकी नियम

जानिए कार्ड के बाकी नियम

कैशबैक पाने के लिए कम से कम 50 रुपये की लेन-देन जरूरी है। वहीं ई-वॉलेट लोड या फ्यूल खरीदने पर आपको कोई कैशबैक नहीं दिया जाएगा। इस कार्ड को 499 रु की जॉइनिंग फी देकर प्राप्त किया जा सकता है। वहीं कार्ड की सालाना फीस भी 499 रुपये है। मगर यदि आप एक साल में इस कार्ड से एक लाख रुपये खर्च कर दें तो आपको एनुअल फी वापस मिल जाएगी।

English summary

Paytm brought awesome offer cashback will be available on every transaction avail this way

For your information, let us know that Paytm introduced a credit card some time back. Paytm First Credit Card is best for those who are constantly shopping or paying somewhere or the other.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X