For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm लाई Vodafone Idea ग्राहकों के लिए नई सुविधा, आप भी उठाएं फायदा

|

नयी दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए एक नई रिचार्ज सुविधा लेकर आई है। पेटीएम ने वोडाफोन आइडिया और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है ताकि फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को यूपीआई का उपयोग करके अपने नंबर को रिचार्ज करने की सुविधा मिल सके। पेटीएम अब वोडाफोन के फीचर फोन ग्राहकों को यूपीआई के जरिए अपना नंबर रिचार्ज करने की सुविधा देगी। पेटीएम ने एक बयान में कहा है कि वोडाफोन के फीचर फोन ग्राहक अब केवल एक वैलिड यूपीआई आईडी से अपने नंबर को रिचार्ज कर सकेंगे। पेटीएम यूपीआई और वोडाफोन के साथ मिल कर इस सुविधा को देश भर में पहुंचाएगी। इस सुविधा से करोड़ों फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को फायदा मिलेगा। अब उन्हें किसी स्टोर पर जाए बिना रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी।

करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अभय शर्मा के मुताबिक देश में 55 करोड़ से अधिक फीचर फोन उपयोगकर्ता हैं। उनमें से ज्यादातर प्रवासी और दिहाड़ी मजदूर हैं। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के कारण ऐसे लोगों, जो मुख्य रूप से अपने मोबाइल फोन को स्टोर और रिचार्ज कियोस्क के जरिए रिचार्ज करवाते हैं, को अपने बेसिक फीचर फोन को टॉप-अप करना मुश्किल हो रहा है। इन लोगों के मोबाइलों में से शायद ही किसी के पास इंटरनेट डेटा हो। ऐसे में पेटीएम की नई सुविधा से वोडाफोन के फीचर फोन ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

ऐसे करें यूपीआई आईडी का रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें यूपीआई आईडी का रजिस्ट्रेशन

पेटीएम ने कहा कि यह सर्विस एनपीसीआई की भुगतान सेवा *99# पर आधारित है जो अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (यूएसएसडी) चैनल पर काम करती है। यदि किसी ग्राहक की यूपीआई आईडी BHIM UPI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो वे *99# डायल करें, जिसके बाद आपको उन सभी बैंक खातों को दिखाया जाता है जो उस मोबाइल नंबर से लिंक जिससे USSD डायल किया गया। इसके बाद आप उस बैंक खाते को सिलेक्ट करें जिसे आप अपनी UPI आईडी के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं और फिर यूपीआई पिन सेट करें।

वोडाफोन का नया सस्ता प्लान

वोडाफोन का नया सस्ता प्लान

हाल ही में वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए एक बेहद सस्ता प्लान पेश किया है। वोडाफोन के नये 29 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी। इस प्लान में आपको 20 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। ये टॉकटाइम वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए उपलब्ध रहेगा। प्लान के तहत आपकी कॉल रेट सभी लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकंड होगी। इसके अलावा आपको इस प्लान में 100 एमबी डेटा भी मिलेगा। हालांकि 29 रु वाला प्लान वोडाफोन आइडिया ने अभी पूरे देश में पेश नहीं किया है। इस प्लान को अभी सिर्फ दिल्ली सर्किल के ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है।

Google Pay व Paytm से कैसे हो जाती है ठगी, जानें और बचेंGoogle Pay व Paytm से कैसे हो जाती है ठगी, जानें और बचें

English summary

Paytm brings new facility for Vodafone Idea customers you can also avail

Paytm has said in a statement that Vodafone's feature phone customers will now be able to recharge their number with only a valid UPI ID.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X