For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटी दुकानों पर 1 लाख माइक्रो एटीएम लगाएगी PayNearby

जल्‍द ही छोटी दुकानों पर भी माइक्रो एटीएम लगाएगी जाएगी। हाइपरलोकल फिनटेक नेटवर्क बिल्डर PayNearby ने सोमवार को कहा कि उसने अपना खुद का एक माइक्रो एटीएम बनाया है।

|

नई द‍िल्‍ली: जल्‍द ही छोटी दुकानों पर भी माइक्रो एटीएम लगाएगी जाएगी। हाइपरलोकल फिनटेक नेटवर्क बिल्डर PayNearby ने सोमवार को कहा कि उसने अपना खुद का एक माइक्रो एटीएम बनाया है। कंपनी ने कहा है कि उसकी योजना अगले एक साल में छोटी खुदरा दुकानों पर इन माइक्रो एटीएम को लगाने की है। इससे एटीएम मशीनों में कैश नहीं होने के कारण होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि कंपनी का कहना है कि इसके लिए उसने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ एक समझौता किया है, इसके साथ ही इस कार्य के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है।

छोटी दुकानों पर 1 लाख माइक्रो एटीएम लगाएगी PayNearby

7.5 लाख से ज्यादा रिटेल टच प्वाइंट
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस माइक्रो एटीएम बिजनेस टर्मिनल की लॉन्चिंग के साथ PayNearby ने मनी विड्रॉल पोर्टफोलियो में अपनी मजबूती दर्ज कराई है। अब PayNearby रिटेलर डिबेट कार्ड से आधार आधारित मनी विड्रॉल सेवा के जरिए नकदी की निकासी कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि नई माइक्रो एटीएम मशीन काफी किफायती है और रोजाना बड़ी संख्या में कैश डील करने वाले दुकानदारों के लिए इसका स्मार्ट कैश मैनेजमेंट टूल काफी सहायक है। PayNearby ने इसे देश के 7.5 लाख से ज्यादा रिटेल टच प्वाइंट पर लॉन्च करने की घोषणा की है।

एक लाख दुकानों तक इस माइक्रो एटीएम पहुंचने की योजना
वहीं PayNearby के संस्थापक और सीईओ आनंद कुमार बजाज ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य पहले साल में एक लाख दुकानों तक इस माइक्रो एटीएम को पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि यह पोर्टेबल, अफोर्डेबल और लो मेंटेनेंस है। उन्होंने कहा कि माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल काफी किफायती है और इससे इंफ्रास्ट्रक्चर लागत घट जाती है। वहीं यह मशीन खासतौर पर ग्रामीण भारत के लिए काफी उपयोगी है जहां एटीएम की उपलब्धता काफी कम है। ग्रामीण भारत के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में एटीएम आधार से लिंक्ड नहीं हैं या फिर उनमें फिंगर प्रिंट लेने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

Read more about: atm एटीएम
English summary

PayNearby Launched Micro ATM In Small Shops

The company aims to extend this micro ATM to one lakh shops in the first year।
Story first published: Tuesday, November 12, 2019, 13:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X