For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर बाजार : अभी तक विदेशी संकेतों पर फूलता रहा, अब आगे

|

मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कुल मिलाकर तेजी का रुझान बना रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह तेजी के साथ बंद हुए, जबकि मिड-कैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तकरीबन चार फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। जानकारों के अनुसार ट्रेड डील होने और ईरान विवाद शांत होने का फायदा आगे भी मिल सकता है।

 
शेयर बाजार : अभी तक विदेशी संकेतों पर फूलता रहा, अब आगे

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापारिक करार पर हस्ताक्षर होने से बाजार में तेजी का रुख बना रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 345.65 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 41,945.37 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 95.55 अंकों यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 12,352.35 पर बंद हुआ।

 

हालांकि बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में जबरदस्त तेजी रही। मिड-कैप सूचकांक 550.05 अंकों यानी 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 15,708.97 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप 561.06 अंकों यानी 3.97 फीसदी की तेजी के साथ 14,708.70 पर ठहरा।

सप्ताह के आरंभ में सोमवार को मजबूत घरेलू और विदेशी बाजारों से मिले संकेतों से सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 259.97 अंक यानी 0.62 फीसदी चढ़कर 41,859.69 पर रुका और निफ्टी भी 72.75 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 12,329.50 पर ठहरा।

तेजी का यह सिलसिला अगले दिन मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स बीते सत्र से 92.94 अंकों की बढ़त के साथ 41,952.63 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 32.75 अंक चढ़कर 12,362.30 पर ठहरा, जोकि दोनों प्रमुख सूचकांकों का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।

हालांकि पिछले सप्ताह से जारी लगातार चार दिनों की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू बाजार में विकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 79.90 अंक फिसलकर 41,872.73 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 19 अंक नीचे आकर 12,343.30 पर ठहरा।

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बाजार में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा। हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स 59.83 अंकों की बढ़त के साथ 41,932.56 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 12.95 अंकों की बढ़त के साथ 12,356.25 पर रुका, लेकिन कारोबार के दौरान निफ्टी 12,389.05 तक उछला, जोकि निफ्टी का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को हालांकि काफी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स पिछले सत्र से मामूली 12.81 अंकों की बढ़त के साथ 41,945.27 पर बंद हुआ, लेकिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स 42,063.93 तक उछला, जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 3.15 अंक फिसलकर 12,352.35 पर ठहरा।

यह भी पढ़ें : 1 साल के रिचार्ज प्लान, जानिए सबसे सस्ता किसका

English summary

past week was a boom in the stock market Hope to up even further

The Sensex closed at 345.65 points and the Nifty closed at 12,352.35 points after a trade agreement between the US and China.
Story first published: Sunday, January 19, 2020, 10:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X