For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paper Gold : जानिए कैसे खरीदते हैं, और कैसे होता है फायदा

|

नई दिल्ली, अगस्त 10। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) पिछले कुछ वर्षो में निवेश करने का सुरक्षित विकल्प साबित हुआ है। कोविड वैश्विक महामारी के दौरान जब सोने में निवेश सेफ हैवन के रूप में ज्यादा पॉपुलर हुआ तब इसमें निवेश बढ़ा था। कोरोना के समय से अबतक गोल्ड ईटीएफ में निवेश को लेकर इनवेस्टर्स का रिस्पांस जबरदस्त रहा है। गोल्ड ईटीएफ एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड होता है, जो सोने की गिरते चढ़ते भावों पर आधारित होता है।

 

EPFO : शेयर बाजार की दम पर हो रही कमाई, जानिए मुनाफाEPFO : शेयर बाजार की दम पर हो रही कमाई, जानिए मुनाफा

गोल्ड ईटीएफ में निवेश

गोल्ड ईटीएफ में निवेश

पेपर गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा और तगड़ा विकल्प गोल्ड ईटीएफ है, इसमें निवेश बहुत ज्यादा कॉस्ट-इफेक्टिव रहता है। ईटीएफ में निवेश गोल्ड इन्वेस्टमेंट के साथ स्टॉक मार्केट में निवेश करने की फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है। गोल्ड ईटीएफ को खरीदने और बेचने का तरीका समान है। शेयर की तरह बीएसई और एनएसई के माध्यम से इसकी ट्रेडिंग की जाती है। यह गोल्ड इलेक्टॉनिक फार्म में होता है, इसलिए इसके प्योरिटी को लेकर कोई संदेह नहीं रहता है। की जा सकती है. इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होने की वजह से गोल्ड ETF में प्योरिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती।

गोल्ड ईटीएफ के बेनेफिट
 

गोल्ड ईटीएफ के बेनेफिट

कंपनियों के स्टॉक की तरह गोल्ड ईटीएफ यूनिट्स खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने में फिजिकल गोल्ड के मुकाबले परचेजिंग चार्ज कम लगता है। ईटीएफ खरीदने में 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी मिलती है.
ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड खरीदकर उसके रख रखाव का झंझट नहीं रहता है. अगर आप लंबे समय तक निवेश करते हैं तो निवेश से अच्छा रिटर्न मिलता है।
इसमें आप एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश की तुलना में गोल्ड इटीएफ में निवेश कम उतार चढ़ाव वाला होता है.
गोल्ड ईटीएफ को डीमैट अकाउंट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ईटीएफ की खरीद में हाई लिक्विडिटी होती है। यानी आप जब चाहें अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीद या बेच सकते हैं।

गोल्ड ईटीएफ में कैसे करे निवेश

गोल्ड ईटीएफ में कैसे करे निवेश

निवेश के लिए कम से कम एक यूनिट सोना खरीदना जरूरी है। गोल्ड ईटीएफ का 1 यूनिट एक ग्राम का होता है। गोल्ड ईटीएफ की खरीददारी शेयरों बाजार में स्टॉक खरीदने की तरह ही है। कोई भी व्यकित अपने मौजूदा ट्रेडिंग खाते से ही गोल्ड ईटीएफ खरीद सकता है। गोल्ड ईटीएफ की खरीदी गई यूनिट डीमैट खाते में जमा होती है। गोल्ड ईटीएफ से जुलाई 2022 में 457 करोड़ रुपये की निकासी हुई क्योंकि सोने के रेट बढ़े है। निवेशकों ने अपना पैसा एसेट क्लास में निवेश किया है इसके कारण ही सोने की बिक्री बढ़ी है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक जून, 2022 में ईटीएफ में 135 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था।

English summary

Paper Gold Know how to buy and how it is beneficial

It is necessary to buy at least one unit of gold for investment. 1 unit of Gold ETF is of one gram. Buying gold ETFs is similar to buying stocks in the stock market. One can buy Gold ETFs from the existing trading account itself.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X