For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटका : ऑनलाइन खाना मंगाना भी हुआ महंगा, 60 फीसदी तक बढ़े दाम

|

नई दिल्ली, अगस्त 27। स्विगी, जोमैटो से यदि आप खाना ऑर्डर करते है तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बता दे कि अब रेस्टोरेंट्स ने स्विगी और जोमैटो ऐप से खाना ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स के लिए खाने और मिठाइयों के रेट्स 10 से 60 प्रतिशत तक बढ़ा दिए है।

 

UP सरकार की फेलॉशिप में किया है आवेदन तो जानिए 7 जरूरी बातें, हर महीने मिलेंगे 30 हजार रुUP सरकार की फेलॉशिप में किया है आवेदन तो जानिए 7 जरूरी बातें, हर महीने मिलेंगे 30 हजार रु

अलग अलग कीमतों का तरीका

अलग अलग कीमतों का तरीका

जेफरीज रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 80 प्रतिशत रेस्टोरेंट टेबल पर बैठ कर खाना खाने वाले कस्टमर्स की तुलना में ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों से अधिक पैसे वसूल रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनाफे में आने के लिए फूड डिलीवरी ऐप्स में रेस्टोरेंट की तरफ से मिलने वाला कमीशन को बढ़ाया है। इसी वजह से रेस्टोरेंट्स ने भी अलग-अलग कीमतों का तरीका अपनाया है।

3 तरीको से होती है कमाई फूड डिलीवरी ऐप्स की

3 तरीको से होती है कमाई फूड डिलीवरी ऐप्स की

यदि हम फूड डिलाइव ऐप्स की कमाई की बात करें तो रेस्टोरेंट से मिलने वाले कमीशन, एप में एड्स और कस्टमर्स से मिलने वाला डिलीवरी चार्जेस से होती है। वैसे लागत की बात करें तो ऑफर्स, डिस्काउंट और अन्य एक्सपेंस शामिल होते है। अभी तो फूड डिलीवरी कंपनियां मुनाफे में आने के लिए काफी संघर्ष कर रही है।

अधिकतर रेस्तरां की कीमतों में अंतर
 

अधिकतर रेस्तरां की कीमतों में अंतर

जेफरीज ने भारत के 8 प्रमुख शहर के लगभग 80 रेस्तरां का सर्वे किया और उन्होंने खाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमतों की तुलना की तो उन्होंने पाया कि 80 प्रतिशत रेस्तरां की डिश की प्राइस में ऑफलाइन और ऑनलाइन में काफी बड़ा अंतर हैं।

ऑफर्स के बाद भी बहुत महंगा खाना

फूड डिलीवरी ऐप्स में बहुत सारे ऑफर्स चलते रहते है। मगर फिर भी रेस्तरां में जाकर खाना बहुत सस्ता पड़ता है न कि ऑनलाइन खाना बुला कर खाना। जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन में लगभग 10 प्रतिशत की छूट मिल जाती है मगर यह छूट ऑफलाइन से फिर भी 17-18 प्रतिशत अधिक होती है।

English summary

Ordering food online also became expensive prices increased by up to 60 percent

If you order food from Swiggy, Zomato, then this news is for you. Let us tell you that now the restaurants have reduced the rates of food and sweets from 10 to 60 rupees for the customers who order food from Swiggy and Zomato app.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X