For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मौका : Yes Securities ने बताए कौन से शेयर करा सकते हैं तगड़ी कमाई

|

नई दिल्ली, अगस्त 09। भारतीय इक्विटी मार्केट में जुलाई के महीने में तेजी देखी गई हैं। जुलाई में भारतीय शेयर मार्केट ने तमाम वैश्विक उठापटक के बावजूद 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है। अगस्त महीने के शुरूआत से ही स्टॉक मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है। तकरीबन 9 महीने के निकासी के बाद भारतीय बाजार एफआईआई निवेश बढ़ा है। कच्चे तेल की किमतों में आई नरमी ने भी बाजार में तेजी लाई है। अगस्त महीने में अबतक भारतीय इक्विटी बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।

हर माह कमाई : ये सरकारी स्कीम देती है ऐसा मौका, जानिए डिटेलहर माह कमाई : ये सरकारी स्कीम देती है ऐसा मौका, जानिए डिटेल

यस सिक्योरिटीज ने चुने हैं चार स्टॉक्स

यस सिक्योरिटीज ने चुने हैं चार स्टॉक्स

बाजार में लौट रही रौनक को देखते हुए तमाम ब्रोकरेज फर्म ने कुछ स्टॉक्स के दाम में खासा तेजी आने का अनुमान लगाया है। चलिए आज हम आपको यस बैंक के ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज द्वारा अगस्त में निवेश के लिए सुझाए गए कुछ 4 स्टॉक्स के बारे में बताते हैं।

पीएसपी प्रोजेक्ट

इस स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने बॉय रेटिंग दी है, ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस 725 रुपए रखा है। वर्तमान में पीएसपी प्रोजेक्ट के स्टॉक्स की कीमत 636.25 रुपए है। यस सिक्योरटीज के अनुसार कंपनी के शेयर में 15 प्रतिशत का हाइक देखने को मिल सकता है।

 

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक के स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने बॉय रेटिंग दी है। एस सिक्योरिटी ने एक्सिस बैंक के स्टॉक्स का टारगेट 918 रुपए तक रखा है। वर्तमान में एक्सिस बैंक के शेयर की कीमत 745.75 रुपये के आसपास है। बैंक के स्टॉक में 23 फीसदी का हाइक देखने को मिल सकता है।


द रामको सिमेंट

द रामको सिमेंट के स्टॉक को यस सिक्योरिटीज ने बॉय रेटिंग दी है। यस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 931 रुपए अनुमानित किया है। स्टॉक की वर्तमान किमत 754.50 रुपए के आसपास है। यस सिक्योरिटीज ने अनुसारा द रामको सिमेंट के शेयर के दाम में 23 प्रतिशत का उछाल देखन को मिल सकता है।

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल

भारती एयटेल के स्टॉक को भी यस सिक्योरिटीज ने बॉय की रेटिंग में रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने एयरटेल के स्टॉक के लिए 901 रुपये का टारगेट रखा है। वर्तमान में कंपनी के शेयर का दाम 704.35 रुपये के आसपास है। एस सिक्योरिटिज के अनुसार एयरटेल के स्टॉक में 28 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

English summary

Opportunity Yes Securities told which shares can make big money

The stock of Bharti Airtel has also been rated as Buy by Yes Securities. The brokerage firm has set a target of Rs 901 for the stock of Airtel.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X