For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

30 नवंबर तक सस्ती Car खरीदने का मौका, मिल रहा 2.5 लाख रु तक का Discount

|

नयी दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मार्च 2020 से गंभीर मंदी के दौर से गुजर रहा था। मगर पिछले कुछ महीनों में सेक्टर ने शानदार रिकवरी की है। त्योहारी सीजन में भी कार सेगमेंट में अच्छी खासी बिक्री देखी गई। दूसरी तरफ कार कंपनियों की तरफ से दिए गए डिस्काउंट का भी अच्छा असर देखने को मिला। त्योहारी सीजन बीत गया है, मगर कार कंपनियों की तरफ से अभी भी ढेर सारे मॉडलों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कारों पर शानदार डिस्काउंट लेने का आपके पास 30 नवंबर तक मौका है। जो कंपनियां अभी भी डिस्काउंट दे रही हैं उनमें क्विड, टाटा, होंडा, हुंडई और मारुति शामिल हैं। आइए जाइए जानते हैं किस कार मिल रहा कितना डिस्काउंट।

 

रेनॉल्ट दे रही 1 लाख रु तक डिस्काउंट

रेनॉल्ट दे रही 1 लाख रु तक डिस्काउंट

रेनॉल्ट अपनी कारों पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट दे रही है। रेनॉल्ट क्विड पर आपको 49000 रु तक बचा सकते हैं। इसी तरह रेनॉल्ड ट्राइबर पर 39 हजार रु तक की सेविंग्स तक की जा सकती है। इसमें 200 हजार रु का एक्सचेंज बेनेफिट और 10 हजार रु का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसके अलावा 9 हजार रु तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रेनॉल्ड डस्टर पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें 50,000 रु तक कैश बेनेफिट, 20,000 रु तक का लॉयल्टी बेनेफिट और 25 हजार रु तक का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है। टर्बोचार्ज्ड रेनॉल्ट डस्टर पर 45,000 रु तक के बेनेफिट के साथ 30,000 रु तक की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

मारुति दे रही भारी डिस्काउंट
 

मारुति दे रही भारी डिस्काउंट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा पर नवंबर में 46,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। इनमें डिजायर पर 10,000 रु की छूट, 25,000 रु का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है। यानी इस कार पर कुल 41 हजार रु तक का डिस्काउंट है। मारुति की विटारा ब्रेजा पर 20,000 रु की छूट, 20,000 रु का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर मिलेगा। आखिर में अर्टिगा का नंबर है। इस कार पर केवल 6 हजार रु का कॉर्पोर्ट ऑफर दिया जा रहा है।

टाटा का डिस्काउंट ऑफर

टाटा का डिस्काउंट ऑफर

टाटा अपनी टिगोर पर 30000 रु तक के बेनेफिट दे रही है। टाटा टिगोर पर 15 हजार रु का डिस्काउंट और 15 हजार रु का ही एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टाटा नेक्सन पर आपको 15 हजार रु का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टाटा हैरियर पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा XZ+, XZA+ और डार्क एडिशन को छोड़कर बाकी वेरिेएंट्स पर आपको 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है।

हुंडई दे रही 1 लाख रु तक के बेनेफिट

हुंडई दे रही 1 लाख रु तक के बेनेफिट

हुंडई की जिन कारों पर डिस्काउंट बेनेफिट मिल रहा है उनमें सैंट्रो पर 45 हजार रु तक के ऑफर शामिल हैं। इसी तरह कंपनी की ग्रैंड आई 10 पर आपको 60 हजार रु तक के डिस्काउंट मिलेंगे। कंपनी की तीसरी कार ग्रैंडआई 10 नियोस, जिस पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार पर 25 हजार रु तक बचा सकते हैं।

एलांट्रा पर बचाएं 1 लाख रु

एलांट्रा पर बचाएं 1 लाख रु

हुंडई अपनी एलांट्रा पर 1 लाख रु के बेनेफिट दे रही है। इसक अलावा कंपनी की तरफ से अपनी हुंडई आई20 पर 75 हजार रु और हुंडई औरा पर नवंबर महीने मे 30 हजार रु के बेनेफिट दिए जा रहे हैं।

होंडा दे रही सबसे तगड़ा डिस्काउंट

होंडा दे रही सबसे तगड़ा डिस्काउंट

जितनी भी कार कंपनियां नवंबर में डिस्काउंट दे रही हैं उनमें होंडा सबसे तगड़े बेनेफिट दे रही है। होंडा अमेज पर 47 हजार रु तक के बेनेफिट मिल सकते हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं। होंडा सिटी पर आपके पास 30000 रु का एक्सचेंज बोनस हासिल करने का मौका है। आपको इसके फिफ्थ जनरेशन पर एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

होंडा सिविक पर 2.5 लाख रु तक का डिस्काउंट

होंडा सिविक पर 2.5 लाख रु तक का डिस्काउंट

होंडा सिविक के हर पेट्रोल वेरिएंट पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 2.5 लाख रु तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा होंडा अपनी जैज और डब्लू-आर पर पर 40-40 हजार रु के बेनेफिट दे रही है। इनमें डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट शामिल हैं।

Maruti, Hyundai और Tata : यहां देखिए टॉप 3 कार कंपनियों की नई प्राइस लिस्टMaruti, Hyundai और Tata : यहां देखिए टॉप 3 कार कंपनियों की नई प्राइस लिस्ट

English summary

Opportunity to buy cheap car till November 30 upto Rs 2 and half lakh discount

The country's largest carmaker Maruti Suzuki is offering up to Rs 46,000 in November on its Dzire, Vitara Brezza and Ertiga.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 17:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X