For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बैंक में खुलवाएं Saving Account, मिलेंगे Amazon गिफ्ट कार्ड बेनेफिट और ऊंची ब्याज दर

|

नई दिल्ली, मार्च 8। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने बचत खाताधारकों को "कैम्पेन पीरियड" के दौरान अमेजन गिफ्ट कार्ड लाभ ऑफर कर रहा है। ये ऑफर 15 फरवरी से शुरू हुआ है और 31 मार्च 2022 तक चलेगा। बैंक के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार अमेजन गिफ्ट कार्ड के लिए पात्र होने के लिए रेसिडेंट्स को ऑफर अवधि के दौरान सूर्योदय बैंक में एक क्लासिक, सुप्रीम या हेल्थ एंड वेलनेस बचत खाता खोलना होगा। आगे जानिए ऑफर की पूरी डिटेल।

इस बैंक ने बदली Savings Account की ब्याज दरें, FD से अधिक कराएगा कमाईइस बैंक ने बदली Savings Account की ब्याज दरें, FD से अधिक कराएगा कमाई

केवल नये ग्राहकों के लिए ऑफर

केवल नये ग्राहकों के लिए ऑफर

सूर्योदय बैंक के साथ बचत खाता खोलने वाले ग्राहकों को बैंक में नया होना चाहिए और बैंक के साथ उनका कोई पुराना संबंध नहीं होना चाहिए। इस वर्ष के मार्च और अप्रैल में बचत खाते में औसत मासिक शेष (एएमबी) बनाए रखा जाना चाहिए या बैंक के एएमबी मानकों के अनुसार एएमबी के बजाय एक एफडी ली जानी चाहिए।

जानिए बाकी नियम

जानिए बाकी नियम

खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर ग्राहकों को 1000 रुपये की कुल न्यूनतम खरीदारी के लिए पीओएस पर या ऑनलाइन अपने सूर्योदय बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग करना होगा। ऑफ़र के समय के दौरान ग्राहकों को अपने बचत खाते का उपयोग करके बैंक की इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड जॉइंट खाताधारकों के लिए उपलब्ध नहीं है।

कितने का मिलेगा गिफ्ट कार्ड

कितने का मिलेगा गिफ्ट कार्ड

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में बचत खाता खोलने वाले नए ग्राहक बेनेफिट के पात्र होंगे। यदि आप क्लासिक एसए खाता खुलवाएं तो खाते में 10000 रु का बैलेंस या 50000 रु की एफडी करानी होगी। इस पर 150 रु अमेजन पे गिफ्ट कार्ड मिलेगा। यदि आप सुप्रीम एसए खाता खुलवाएं तो खाते में 100000 रु का बैलेंस या 500000 रु की एफडी करानी होगी। इस पर 200 रु अमेजन पे गिफ्ट कार्ड मिलेगा। यदि आप हेल्थ एंड वेलनेस एसए खाता खुलवाएं तो खाते में 300000 रु का बैलेंस रखना होगा। इस पर 250 रु अमेजन पे गिफ्ट कार्ड मिलेगा।

कैसे मिलेगा गिफ्ट कार्ड

कैसे मिलेगा गिफ्ट कार्ड

अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड ईमेल या एसएमएस के माध्यम से ईमेल आईडी या ग्राहक द्वारा खाता खोलते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। बैंक को इस अभियान में संशोधन करने, समाप्त करने का अधिकार है। बचत खाता बंद होने की स्थिति में इनाम लागू नहीं होगा। ग्राहकों को अभियान की अवधि समाप्त होने के 60 दिनों के भीतर सूर्योदय बैंक से अपना वाउचर प्राप्त होगा। अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड उपलब्धता के अधीन है। अमेज़न पे गिफ्ट कार्ड की अनुपलब्धता के मामले में, बैंक किसी अन्य समान ईकॉम वाउचर प्रोवाइडर से वाउचर प्राप्त करेगा। ऑफ़र की अवधि के दौरान ग्राहक को केवल एक गिफ़्ट कार्ड मिल सकता है। किसी भी दो ऑफरों को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। इस ऑफर से संबंधित सभी एस्केलेशन अभियान की अवधि समाप्त होने के 6 महीने के अंदर ही मान्य होंगे।

जानिए ब्याज दरें

जानिए ब्याज दरें

इस समय बचत खाते पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों की ऊंची ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। ये 1 लाख रु तक के बैलेंस पर 4 फीसदी, 1 लाख रु से ऊपर और 1 करोड़ रु तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी और 1 करोड़ रु से अधिक पर 5 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

English summary

Open savings account in this bank you will get Amazon gift card benefit and high interest rate

New customers opening a savings account with Suryoday Small Finance Bank will be eligible for the benefit. If you open a Classic SA account, then you have to make a balance of Rs 10000 or FD of Rs 50000 in the account.
Story first published: Tuesday, March 8, 2022, 17:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X