For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF Account : ऐसे सबसे बड़े 4 बैंकों में खोलें ऑनलाइन, आसान है प्रोसेस

|

नयी दिल्ली। पीपीएफ खाता एक लंबी अवधि की बचत और निवेश योजना है। इसमें आपको हर साल एक निश्चित राशि तक के निवेश पर टैक्स बचाने की भी सुविधा मिलती है। मगर क्या आप जानते हैं कि पीपीएफ खाता ऑनलाइन भी खोला जा सकता है। जी हां अब आप बिना किसी बैंक ब्रांच या डाकघर में जाए बिना पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। पीपीएफ पर सरकारी गारंटी होती है, जिसमें जमा पैसे पर अच्छी ब्याज दर ऑफर की जाती है। यहां हम आपको बताएंगे एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में घर बैठे ऑनलाइन पीपीएफ खाता खोलने का तरीका।

एसबीआई में पीपीएफ खाता

एसबीआई में पीपीएफ खाता

यदि आप एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं, तो, पीपीएफ खाता खोलना एक आसान प्रोसेस है जिसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। एसबीआई ग्राहक अब 24x7x365 ऑनलाइन पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। एसबीआई ने एक ऑनलाइन सेवा शुरू करने की है, जो ग्राहकों को पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने में मदद करती है। एसबीआई बैंक के ग्राहक किसी भी समय और कहीं से भी बैंक के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, जैसे इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग / मोबाइल ऐप, का उपयोग करके पीपीएफ खाता खोल सकते हैं।

जानिए पूरा प्रोसेस

जानिए पूरा प्रोसेस

सबसे पहले www.onlinesbi.com में लॉगइन करें। यहां नये पीपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें, जिससे आप एक नये पेज पर पहुंचेंगे। नये पेज पर अकाउंट और पैन नंबर दर्ज करें। उस बैंक अकाउंट की डिटेल दर्ज करें जिसमें से आप पीपीएफ खाते में पैसे डालेंगे। फिर पसंदीदा ब्रांच और ब्रांच कोड डालें और प्रोसीड पर क्लिक करें। इतना करने से आपका पीपीएफ जनरेट हो जाएगा और स्क्रीन पर आपका पीपीएफ अकाउंट डिस्प्ले किया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक में कैसे खोलें खाता

एचडीएफसी बैंक में कैसे खोलें खाता

एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग खाते में लॉगिन करें और 'ऑफर' टैब के तहत पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर दिखने वाली सभी चीजों को कंफर्म करें। फिर अपने नॉमिनी की डिटेल दर्ज करके 'सबमिट' पर क्लिक करें। यदि आपका आधार आपके खाते से पहले से लिंक हुआ है तो आपका फॉर्म जमा हो जाएगा और आपको एक पुष्टिकरण मैसेज मिलेगा कि एक दिन के भीतर आपका पीपीएफ खाता एक्टिव हो जाएगा। यदि आपका आधार लिंक नहीं है, तो पहले आधार को खाते से लिंक करें।

आईसीआईसीआई बैंक में कैसे खोलें पीपीएफ खाता

आईसीआईसीआई बैंक में कैसे खोलें पीपीएफ खाता

आईसीआईसीआ बैंक.कॉम पर जाएं और नेट बैंकिंग खाते में लॉगइन करें। यहां माइ अकाउंट सेक्शन के में पीपीएफ खाता ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां वो बचत बैंक खाता नंबर चुनें जिसमें से आप पीपीएफ में योगदान करना चाहते हैं। अगली स्क्रीन पर शुरुआती जमा राशि और नॉमिनी डिटेल दर्ज करें। अब पोर्टल पर आपकी कुछ जरूरी डिटेल दिखेगी, जिनमें पैन नंबर शामिल होगा। इसके बाद पते, व्यक्तिगत जानकारी, नामांकन आदि जैसी डिटेल को वेरिफाई करें और फिर 'प्रोसीड' बटन पर क्लिक करें। आपका पीपीएप खाता जनरेट हो जाएगा।

पीएनबी में ऐसे खोलें पीपीएफ खाता

पीएनबी में ऐसे खोलें पीपीएफ खाता

यहां भी सबसे पहले नेटबैकिंग से खाते में लॉगइन करें। फिर माई शॉर्ट कट ऑप्शन में पीपीएफ अकाउंट में टैब करें। यहां ओपन ए पीपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें। अब आपको एक फॉर्म दिखेगा। उस फॉर्म को भरें। यहां आप उस बैंक ब्रांच को चुन सकते हैं जिसमें आपको पीपीएफ खाता खुलवाना है। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसे क्लिक करने के बाद आपको अपना लेनदेन पासवर्ड दर्ज करना होगा और फिर सबमिट टैब को एक बार फिर से क्लिक करें। नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर एक रेफ्रेंस नंबर जनरेट होगा। ध्यान दें कि आपको 7 दिनों के भीतर बैंक में ऑनलाइन दर्ज की डिटेल को पेश करना होगा, वरना पीपीएफ खाता खोलने के लिए आपके द्वारा ऑनलाइन दर्ज की गयी डिटेल डिलीट हो जाएगी। पीडीएफ फॉर्म का प्रिंटआउट और रेफ्रेंस नंबर सहित खाता खोलने का फॉर्म और केवाईसी दस्तावेज बैंक शाखा में भेजें।

EPF, PPF या VPF : किस प्रोविडेंट फंड स्कीम में होगी तगड़ी कमाई, जानिएEPF, PPF या VPF : किस प्रोविडेंट फंड स्कीम में होगी तगड़ी कमाई, जानिए

English summary

Open PPF Account online in 4 largest banks process is easy

If you are a SBI Bank customer, then opening a PPF account is an easy process that can be completed in a few minutes. SBI customers can now open 24x7x365 online PPF account.
Story first published: Thursday, March 4, 2021, 14:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X