For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार दे रही घर बैठे 50000 रु कमाने का मौका, करना होगा ये काम

|

नई दिल्ली, मई 19। क्या आप 50000 रु जीतना चाहते हैं? अगर हां तो केंद्र सरकार एक खास मौका लेकर आई है। आपके पास मौका है, घर बैठे 50000 रु जीतने का। बस आपको एक कॉम्पिटीशन में भाग लेना है और जीतने पर 50000 रु का कैश प्राइज मिलेगा। इस समय चल रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए, केंद्र सरकार ने एक लोगो प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके विजेता 50,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार और एक ई-सर्टिफिकेट जीत सकते हैं। तीन प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

 

25 पैसे का ये सिक्का आपको बना सकता है लखपति, ये है बेचने का तरीका25 पैसे का ये सिक्का आपको बना सकता है लखपति, ये है बेचने का तरीका

क्या है कॉम्पिटीशन

क्या है कॉम्पिटीशन

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ साझेदारी में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' (ओएनओआरसी) योजना के लिए लोगो डिजाइन आमंत्रित किए हैं। प्रतिभागी 31 मई तक अपने लोगो डिजाइन भेज सकते हैं। कॉम्पिटीशन के तहत आपको वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए एक बढ़िया सा लोगो बना कर भेजना है। बेस्ट लोगो भेजने वाले को 50000 रु मिलेंगे।

जारी किए गए निर्देश

जारी किए गए निर्देश

इच्छुक लोग विभाग की वेबसाइट (https://dfpd.gov.in/) और केंद्रीय पोर्टल (https://nfsa.gov.in, https://annavitran.nic.in and http://impds.nic.in/portal) में उपलब्ध वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना पर जारी दिशा-निर्देशों/निर्देशों को पढ़ सकते हैं। आप चाहें तो 'मेरा राशन' मोबाइल एप्लिकेशन, जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध, से भी निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड
 

क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड

'वन नेशन, वन राशन कार्ड' केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत देश भर में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से अनाज मिल सकता है। यानी एक ही राशन कार्ड पूरे देश में चलेगा। यह योजना खास कर प्रवासी मजदूरों के लिए फायदेमंद है। असल में उन्हें नई जगह के लिए नया राशन कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता के बिना ही राशन मिल जाएगा। वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम से देश में लगभग 69 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभ मिल रहा है। एनएफएसए के तहत सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से 81 करोड़ से अधिक लोगों को 1 से 3 रुपये प्रति किलोग्राम पर ज्यादा सब्सिडी वाला अनाय प्रदान करती है। सरकार 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सर्विसेद वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) भी मुहैया करती है।

कैसे करें रजिस्टर

कैसे करें रजिस्टर

- सबसे पहले https://www.mygov.in/task/logo-design-contest-one-nation-one-ration-card-plan/ पर जाएं
- कॉम्पिटीशन में भाग लेने के लिए लॉगिन पर क्लिक करें
- फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें
- अधिक नियम और शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें: https://static.mygov.in/rest/s3fs-public/mygov_161959247678977151.pdf

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

- एक प्रतिभागी अधिकतम तीन एंट्रीज सबमिट कर सकता है
- प्रतिभागी को केवल जेपीईजी, बीएमपी, टीआईएफएफ फॉर्मेट में एक हाई रिज़ॉल्यूशन (600 डीपीआई) इमेज पेश करनी होगी
- लोगो केवल हिंदी या अंग्रेजी में हो सकता है
- हर प्रतिभागी को इमेज के साथ हिंदी या अंग्रेजी में लोगो की संक्षिप्त डिटेल (अधिकतम 100 शब्द) पेश करनी होगी। इसमें आपोक लोगो, सिम्बल, रंग आदि का स्पष्टीकरण देना होगा

English summary

one nation one card logo contest Modi govt is giving chance to win rs 50000

The 'One Nation, One Ration Card' is a special initiative of the Central Government, under which eligible beneficiaries can get food grains from any Fair Price Shop (FPS) across the country under the National Food Security Act (NFSA).
Story first published: Wednesday, May 19, 2021, 14:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X