For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani Group का गजब दावा, India से ज्यादा होगी एक कंपनी की रेटिंग

|

Adani Group: भारत और एशिया के सबसे रईस कारोबारी गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की एक कंपनी की रेटिंग भारत के सॉवरेन रेटिंग से भी ज्यादा होने वाली है। अडानी समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगशिंदर (रॉबी) सिंह हाल ही में निवेशकों के साथ एक बैठक में यह बताया। उन्होंने कहा कि समूह जल्द ही इस उपलब्धि क संदर्भ में जानकारी साझा करेगा। हालांकि सीएफओ ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया।

SBI FD : अब झमाझम मिलेगा ब्याज, जानिए कितना बढ़ाSBI FD : अब झमाझम मिलेगा ब्याज, जानिए कितना बढ़ा

सिर्फ भारत में है कंपनी का कारोबार

सिर्फ भारत में है कंपनी का कारोबार

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जुगशिंदर सिंह ने बताया कि इस कंपनी का कारोबार केवल भारत में फैला हुआ है और यह अडानी ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी जो केवल इंडिया में कारोबार करके सावेरन रेटिंग से ज्यादा की रेटिंग हासिल करेगी। सिंह के अनुसार कम कर्ज और बिजनेस में तेज ग्रोथ के कारण कंपनी कामयाबी की ओर बढ़ रही है। अडानी ग्रुप जल्द ही कंपनी के नाम का ऐलान करेगी।

सावरन रेटिंग के बराबर है अडानी ग्रुप के दो कंपनियों की रेटिंग

सावरन रेटिंग के बराबर है अडानी ग्रुप के दो कंपनियों की रेटिंग

वर्तमान में अडाणी समूह की 6 लिस्टेड कंपनियां है। इनमें से अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड की रेटिंग भारत की सॉवरेन रेटिंग के बराबर की है। इस कंपनी को फिच और एस एंड पी ने BBB- की रेटिंग जारी की है। जबकि मूडीज़ ने इसे Baa3 की रेटिंग दी है। इन तिनों एजेंसियों ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को भी इतना ही तय किया है। अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की रेटिंग भी सावरन रेटिंग के बराबर है।

रिलायंस भी है शामिल

रिलायंस भी है शामिल

पिछले साल जून में फिच रेटिंग्स ने रिलायंस इंडस्ट्रिज को भारत के सावरेन रेटिंग से ऊपर की रेटिंग दी थी। फिच ने कंपनी के कर्ज में कमी को इसका कारण बताया था। हालांकि कुछ जानकारों का कहना था कि रिलायंस का कारोबार देश के बाहर भी फैला हुआ है, जिसके कारण इसीक रेटिंग सावरेन रेटिंग से अलग है। जुगशिंदर सिंह ने बताया कि इस कंपनी का कारोबार केवल भारत में फैला हुआ है और यह अडानी ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी जो केवल इंडिया में कारोबार करके सावेरन रेटिंग से ज्यादा की रेटिंग हासिल करेगी

English summary

One company of adani group would get higher sovereign rating than india

This will be the first Adani Group company to achieve a rating higher than the Sovereign rating by doing business in India only.
Story first published: Saturday, October 15, 2022, 11:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X