For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सफलता की मिसाल : कभी टैक्सी चलाने का किया काम, आज खड़ी कर दी 45,000 करोड़ की कंपनी

|
सफलता की मिसाल : कभी टैक्सी चलाने का किया काम, आज है अरबपति

Success Story : आज हम आपको जिस व्यक्ति की कहानी बताने जा रहे है उसका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल है। उन्होंने पेट पालने के लिए होटल में काम किया और साथ ही टैक्सी चलाने का काम भी किया। उन्होंने काफी मेहनत की और अपना करीब 45,000 हज़ार करोड़ रु का कारोबार खड़ा कर दिया। हम आपसे जिस व्यक्ति की बात कर रहे है उनका नाम मुकेश मिकी जयतियानी है। वे लैंडमार्क ग्रुप के फाउंडर है, तो आइए जानते है इनके बारे में।

 

GST Collection : मोदी सरकार की बल्ले-बल्ले, दिसंबर में आए 1.49 लाख करोड़ रुGST Collection : मोदी सरकार की बल्ले-बल्ले, दिसंबर में आए 1.49 लाख करोड़ रु

लंदन की सड़कों पर टैक्सी चलाने के काम पर लग गए

लंदन की सड़कों पर टैक्सी चलाने के काम पर लग गए

मुकेश मिकी जगतियानी का जन्म कुवैत में हुआ है। मुकेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई और लेबनान में प्राप्त की। भारत के एक छोटे से परिवार में मुकेश का जन्म हुआ था। इसी वजह से मुकेश को बिजनेस करना बेहद पसंद था। लेकिन पारिवारिक दबाव था। इसी वजह से उन्होंने उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद लंदन के एक अकाउंटिंग स्कूल में एडमिशन लिया। उनको पढ़ाई में रुचि नहीं थी। इसी वजह से उन्होंने एक साल के बाद ही कॉलेज छोड़ दिया। मुकेश उसके बाद अपना खुद का बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार करने लगे। लेकिन इस दौरान मुकेश को काफी अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने पेट पालने के लिए लंदन की सड़कों पर टैक्सी चलाने के काम पर लग गए।

6000 जमा राशि के साथ एक खुदरा व्यवसाय शुरू किया
 

6000 जमा राशि के साथ एक खुदरा व्यवसाय शुरू किया

मुकेश ने लगभग एक साल तक ऐसा किया। इसके बाद मुकेश देश वापस लौट आए। देश में वापस आने के 1 साल के भीतर भी मुकेश के पिता बीमारी की वजह से गुजर गए। मुकेश ने अपने माता-पिता को खोने के बाद अपना एक छोटा सा पारिवारिक बिजनेस शुरू करना का प्लान बनाया। मुकेश ने उसके बाद वर्ष 1973 में बहरीन में अपने पिता की 6 हजार रु जमा राशि के साथ एक खुदरा व्यवसाय शुरू किया। उनका जो बिजनेस था। उन्होंने कपड़े, खिलौने आदि बेचने का धंधा था। शुरू में जो सारा काम था मुकेश खुद ही करते थे। मुकेश को सफलता मिलने लगी। मुकेश शुरुआती सफलता से उत्साहित हो गए और उन्होंने अपने बिजनेस को एक्सटेंड करने का प्लान बनाया। इसी क्षेत्र में उन्होंने लैंडमार्क ग्रुप की स्थापना की। मुकेश ने रिटेल बिजनेस का विस्तार करना शुरू किया।

Happy Birthday Ratan Tata: A look at his wealth & charitable contributions|Tata Group | Good Returns
15 देशों में 900 से भी अधिक रिटेल आउटलेट हैं

15 देशों में 900 से भी अधिक रिटेल आउटलेट हैं

मुकेश ने वर्ष 1092 में खाड़ी देशों में युद्ध के वजह से उन्होंने अपने बिजनेस को दुबई में स्थानांतरित कर दिया। मुकेश ने दुबई में प्रवास करने के बाद मुकेश ने अपने बिजनेस को कई सारे क्षेत्रों में विस्तार किया। मुकेश ने अपने बिजनेस को फैशन, खुदरा, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और होटलों सहित सभी क्षेत्रों में प्रवेश किया। मुकेश का लैंडमार्क ग्रुप है। इस लैंडमार्क ग्रुप के बैनर तले भारत समेत 15 देशों में बिजनेस है। इन देशों में इनका 900 से भी अधिक रिटेल आउटलेट हैं। इन स्टोर्स में 24,000 से अधिक लोग काम कर रहे है। आज के समय में मुकेश की कुल संपत्ति करीब 44,240 करोड़ रुपये है।

English summary

once worked as a taxi driver today set up a company worth 45000 crores

Today we are going to tell you the story of the person whose name is included in the richest people of the world. He worked in a hotel to make ends meet and also worked as a taxi driver.
Story first published: Sunday, January 1, 2023, 19:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X