For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड हालमार्किंग खत्म कर रहा डिस्काउंट के दिन, जानें क्यों

सोने के गहनों की हॉलमार्किंग 15 जनवरी 2021 से अनिवार्य हो जाएगी। देखा जाए तो सोने की जूलरी के लिए हॉलमार्किंग की अन‍िवार्यता में अभी बहुत वक्‍त भी है।

|

नई द‍िल्‍ली: सोने के गहनों की हॉलमार्किंग 15 जनवरी 2021 से अनिवार्य हो जाएगी। देखा जाए तो सोने की जूलरी के लिए हॉलमार्किंग की अन‍िवार्यता में अभी बहुत वक्‍त भी है। लेकिन बुलियन और जूलरी बाजारों में भी से ही हलचल है। जूलर्स की माने तो जागरूकता बढ़ने के साथ लोग हॉलमार्क को ही प्राथमिकता देंगे। ऐसे में डेडलाइन से पहले ही जूलर्स स्टैंडर्ड कैरेट में शिफ्ट करने में अपनी भलाई समझ रहे हैं। दिल्ली में कम से कम आधे जूलर पहले ही बीआईएस हॉलमार्क के स्टैंडर्ड 14,18 और 22 में शिफ्ट हो चुके हैं। हालांकि कई असोसिएशंस हॉलमार्किंग में 20 कैरेट को शामिल करने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए कोर्ट जाने की तैयारी में भी हैं।

गोल्ड हालमार्किंग खत्म कर रहा डिस्काउंट के दिन, जानें क्यों

15 जनवरी 2021 से हॉलमार्किंग अनिवार्य
द बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन के प्रेसिडेंट का कहना है कन्ज्यूमर मिनिस्ट्री की ओर से 15 जनवरी 2021 से हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की घोषणा के बाद से 14,18 और 22 कैरेट की जूलरी में लोग तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। यहां 80% जूलरी इन्हीं कैरेट में आ चुकी है। मार्केट में औसतन 50% जूलर स्टैंडर्ड कैरेट में काम करने लगे हैं और हॉलमार्किंग के लिए तैयार हैं।

डिस्काउंट देने जैसी कोई बात नहीं
दूसरी ओर करोलबाग सर्राफा असोसिएशन के मेंबर ने कहा कि हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के चलते स्टॉक निकालने या डिस्काउंट देने जैसी कोई बात नहीं है। ज्यादातर जूलर खपत के हिसाब से ही सोना मंगाते हैं और बिक्री के बाद ही नया ऑर्डर देते हैं। फ‍िलहाल शादियों का सीजन, अक्षय तृतीया और अगले साल का अक्टूबर-नवंबर का पीक फेस्टिव सीजन बाकी है।
आईबीजेए के नैशनल अडवाइजर की माने तो अभी भारत भर में 30,000 बीआईएस हॉलमार्क रजिस्टर्ड जूलर्स में से 40 पर्सेंट मुंबई के ही जूलर्स हैं।

असोसिएशंस ने 20 कैरेट को हॉलमार्किंग से बाहर रखने को चुनौती
दूसरी ओर, बाजारों में अब भी बहुत सारे गहने 20 कैरेट के हैं। कई असोसिएशंस ने 20 कैरेट को हॉलमार्किंग से बाहर रखने को कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। वहीं 22 कैरेट में बहुत कम जूलरी बनती है। देखा जाए तो 14 या 18 कैरेट प्योरिटी के लिहाज से आकर्षित नहीं करते। जानकारी दें कि दिल्ली में 735 जूलर्स ने हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन ले लिया है। 15 जनवरी 2020 को नोटिफिकेशन आने के बाद इसमें तेज उछाल देखने को मिल सकती है। दिल्ली में हॉलमार्क सेंटर्स की तादाद 41 से बढ़ाकर कम से कम 60 करने की योजना है।

कैसी-कैसी कंपनियां : जो ज्वाइन करेंगे, उन्हें भी दिया बोनस ये भी पढ़ेंकैसी-कैसी कंपनियां : जो ज्वाइन करेंगे, उन्हें भी दिया बोनस ये भी पढ़ें

Read more about: gold hallmark सोना
English summary

On Average 50 Percent Of Jewelers Are Shifted In Standard Carot

At least half of the jewelers in Delhi have already shifted to BIS Hallmark Standard 14,18 and 22।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X