For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 रु का सिक्का बना सकता है मालामाल, मिलेगी मोटी रकम, आपके पास है क्या

|
1 रु का सिक्का दिला सकता है लाखों, आपके पास है क्या

1885 Rs 1 Coin : क्या आप बिना कुछ किए करोड़पति बनना चाहते हैं? ये आपको अविश्वसनीय लग सकता है। मगर यह सत्य है। अगर आपके पास 5 रुपये का एक खास नोट है तो आप घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं। इस समय आपके पास अतिरिक्त पैसा कमाने का अच्छा मौका है। आप सिर्फ 5 रुपये के एक पुराने नोट से मोटी कमाई कर सकते हैं और वो भी एक ही झटके में। इसके लिए आपको न तो कोई बिजनेस करना है और न ही कोई और न निवेश। आपको बस अपने पास मौजूद पुराने नोट की फोटो को एक जगह अपलोड करना है। एक पुराना 1 रुपये का सिक्का भी आपको मालामाल बना सकता है। क्या है पूरा मामला आगे जानिए।

अजब-गजब : खरीदा पुराना फर्नीचर, उसमें निकले 1 करोड़ रु, जानिए फिर क्या हुआअजब-गजब : खरीदा पुराना फर्नीचर, उसमें निकले 1 करोड़ रु, जानिए फिर क्या हुआ

पुराने नोटों-सिक्कों की वैल्यू

पुराने नोटों-सिक्कों की वैल्यू

दरअसल पुराने नोटों और सिक्कों की वैल्यू बहुत अधिक होती है। लोग इन पुराने नोट और सिक्कों को जमा करते हैं। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं तो अपने कलेक्शन बॉक्स या बटुए में से खास सिक्के या नोट निकालें और ये आपके लिए घर पर बैठे हुए रुपये कमाने का मौका बन सकता है।

कैसा है ये सिक्का
आपको यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि जिस नोट या सिक्के को आप बेचना चाहते हैं तो उसकी डिमांड हो। जैसा कि 1 रु का एक सिक्का आपको मोटी रकम दिला सकता है। जिस 1 रुपये के पुराने सिक्के की हम बात करने जा रहे हैं वो एक रिपोर्ट के अनुसार नीलामी में 10 करोड़ रुपये में बिका है। यह ब्रिटिश काल का एक रु का सिक्का है।

कितना पुराना है सिक्का

कितना पुराना है सिक्का

ये 1 रु का सिक्का 1885 में तैयार किया गया था। यदि आपके पास इस तरह का एक सिक्का है, तो इसे आप ऑनलाइन नीलामी के लिए लिस्ट कर सकते हैं। हो सकता है कि आपको 10 करोड़ रुपये न मिलें, फिर भी आपको बहुत मोटी रकम इस सिक्के के बदले मिल सकती है।

कैसे बेचें ये सिक्का

कैसे बेचें ये सिक्का

- सबसे पहले सिक्के बचने वाली वेबसाइट पर जाएं
- आप जिस नोट को बेचना चाहते हैं, उसकी क्लियर फोटो लें
- इसे उस वेबसाइट पर अपलोड करें
- कंपनी आपका विज्ञापन दिखाएगी
- विज्ञापन जारी होने पर इच्छुक लोग आपसे संपर्क करेंगे
- आप उनसे बातचीत कर सकते हैं और अपना रेट बता कर डील तय कर सकते हैं

नोट : यहां पर पहले सिक्का बेचने के लिए www.indiamart.com का हवाला दिया गया था। लेकिन कंपनी का कहना है कि उसकी बेवसाइट पर सिक्के नहीं बेचे जाते हैं। यह नोट भूल सुधार के लिए दिया जा रहा है। 

किस्मत का खेल : एक और भारतीय UAE में बना अमीर, लॉटरी में जीता 33 करोड़ रुपए | Good Returns
आरबीआई का क्या है कहना

आरबीआई का क्या है कहना

भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2022 में एक चेतावनी जारी की थी, जो कि पुराने नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री को लेकर थी। आरबीआई ने कहा था कि कुछ लोग धोखाधड़ी से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम/लोगो का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद-बिक्री से जुड़े लेनदेन में नोट-सिक्के बिक्री करने वालों से शुल्क या कमीशन की मांग करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक यह ऐसी डील के लिए कभी भी किसी तरह की फीस या कमीशन नहीं मांगता और न ही ऐसी चीजों में खुद डील करता है। सेंट्रल बैंक ने कहा कि आरबीआई ने किसी संगठन या व्यक्ति आदि को इस तरह के लेनदेन में अपनी ओर से शुल्क या कमीशन लेने के लिए अथॉराइज्ड नहीं किया है।

English summary

old rs 1 coin can make you rich will get huge amount do you have it

Even an old 1 rupee coin can make you rich. The value of old notes and coins is very high.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X