For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ola S1 Electric Scooter हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

|

नई दिल्ली, अगस्त 15। भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और ओला इलेक्ट्रिक ने इसी दिन देश में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो लॉन्च किए हैं। ओला के एस1 ई-स्कूटर की कीमत 79,999 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गयी है। ध्यान रहे कि यह कीमतें गुजरात के लिए हैं जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे कम कीमतों पर बेचा जाएगा। रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो ये निश्चित रूप से क्लास-लीडिंग रेट हैं, क्योंकि एस1 प्रो अधिकतम 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच सकता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

Good News : सस्ती हो गईं इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, 28 हजार रु तक की होगी बचतGood News : सस्ती हो गईं इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर, 28 हजार रु तक की होगी बचत

कब से शुरू होगी बिक्री

कब से शुरू होगी बिक्री

दोनों स्कूटर 8 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी। प्रमुख फीचर्स की बात करें तो एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में वॉयस असिस्टेंट, इन बिल्ट स्पीकर, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और टचस्क्रीन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इन स्कूटर से 0 से 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में पूरी की जा सकती है।

ये हैं क्लास-लीडिंग फीचर्स

ये हैं क्लास-लीडिंग फीचर्स

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इनमें आपको क्रूज कंट्रोल, बिना चाबी के इस्तेमाल, इन-बिल्ट स्पीकर और वॉयल कंट्रोल शामिल हैं। कीमत की बात करें तो गुजरात की कीमत के अलावा इन स्कूटरों की कीमत दिल्ली में क्रमश: 85099 रु और 110149 रु, महाराष्ट्र में 94999 रु और 124999 रु, राजस्थान में 89,968 रु और 119138 रु तथा बाकी राज्यों में 99999 रु और 129999 रु होगी।

कॉल भी होगी रिसीव

कॉल भी होगी रिसीव

एथर 450एक्स की तरह ओला इलेक्ट्रिक भी टचस्क्रीन डैशबोर्ड की मदद से कॉल स्वीकार या अस्वीकार करने और म्यूजिक प्ले करने का मौका दे रही है। एक ओला मोबाइल ऐप भी है जिसकी मदद से आप वाहन के आँकड़े देख सकते हैं, अपने वाहन के लिए सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, उसे ट्रैक कर सकते हैं।

मिलेंगे कई राइडिंग मोड

मिलेंगे कई राइडिंग मोड

ओला एस1 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे और रेंज 121 किमी है, वहीं एस1 के लिए ये आंकड़े 115 किमी प्रति घंटे और 181 किमी है। एस1 का पावर आउटपुट 8.5 किलोवाट है और यह 3.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं एस1 प्रो 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3 सेकेंड में और 0-60 किमी प्रति घंटे महज 5 सेकेंड में हासिल कर लेता है। एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ आता है, जबकि एस1 में केवल दो - नॉर्मल और स्पोर्ट मोड मिलते हैं।

चार्जिंग में लगेगा समय

चार्जिंग में लगेगा समय

ओला एस1 को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 48 मिनट और ओला एस 1 प्रो को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगेंगे। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई क्षेत्रों में अपेक्षाओं से अधिक फीचर्स और सुविधाओं से भरपूर हैं। साथ ही प्रदर्शन और रेंज के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं।

English summary

Ola S1 Electric Scooter Launched Know Price and Features

Ola's S1 e-scooter has been priced at Rs 79,999 and S1 Pro at Rs 1,09,999.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X