For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ola : पहले ट्राई करें, फिर खरीदें पुरानी कार, EMI के साथ 1 साल की वारंटी भी

|

नई दिल्ली, सितंबर 4। मल्टीनेशनल राइडशेयरिंग कंपनी ओला ने 'ओला कार्स' नाम से एक यूज्ड कार मार्केटप्लेस लॉन्च किया है। यहां से आप पुरानी यानी सेकंड हैंड कार खरीद सकेंगे। अच्छी बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें पुरानी कार पर 1 साल की वारंटी शामिल है। आपको कार पर 1 साल की वारंटी मिलेगी। इतना ही नहीं ओला कार्स से कार लेकर पहले उसे ट्राई कर सकेंगे और फिर खरीद सकेंगे। कंपनी ने 'ट्राई एंड बाय' सर्विस पेश की है। यदि आप कार की पेमेंट एक साथ न कर सकें, तो आपको ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा।

Maruti Alto : 92 हजार रु में मिल रहा सेकंड हैंड मॉडल, फटाफट खरीदेंMaruti Alto : 92 हजार रु में मिल रहा सेकंड हैंड मॉडल, फटाफट खरीदें

कार बेचने का भी ऑप्शन

कार बेचने का भी ऑप्शन

ओला के नये प्लेटफॉर्म पर आपको पुरानी कार खरीदने का ही नहीं, बल्कि बेचने का भी ऑप्शन मिलेगा। यहां आप आप अपनी पुरानी कार बेच भी सकेंगे। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स ओला प्लेटफॉर्म पर सेकेंड-हैंड कारों को बेच और खरीद सकेंगे। ओला ने ऐसे समय में अपना नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जब भारत में सेकंड हैंड कार बाजार काफी विस्तार कर रहा है।

और बढ़ेगा सेकंड हैंड कार बाजार

और बढ़ेगा सेकंड हैंड कार बाजार

मार्केट रिसर्च फर्म पीएंडएस इंटेलिजेंस की एक स्टडी के अनुसार, 2030 में देश का यूज्ड-कार मार्केट 70.8 अरब डॉलर का होगा। 2020 में यह 18.3 अरब डॉलर का था। कारदेखो, कार्स24, कारट्रेड, ड्रूम और स्पिनी सहित कई स्टार्ट-अप पहले ही इस क्षेत्र (सेंकड हैंड कारों की खरीदारी और बिकवाली) में प्रवेश कर चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने, ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी ई-स्कूटर एस1 और एस1 प्रो को पेश किया था। इन कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है।

लाएगी आईपीओ

लाएगी आईपीओ

ओला 2022 की शुरुआत में 12-14 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर कम से कम 1.5-2 अरब डॉलर जुटाने के लिए पब्लिक ऑफर ला सकती है। बेंगलुरू की यह कंपनी आधी पूंजी प्राइमरी इश्यू के जरिए जुटाएगी और बाकी कुछ शुरुआती निवेशकों से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए जुटाएगी। ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 500 एकड़ की फैक्ट्री लगा रही है। इसका लक्ष्य सालाना एक करोड़ वाहन बनाना है, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया फैक्ट्री बन जाएगी।

ट्रूवैल्यू भी है ऑप्शन

ट्रूवैल्यू भी है ऑप्शन

आप मारुति सुजुकी के ट्रूवैल्यू प्लेटफॉर्म से भी पुरानी कारें खरीद सकते हैं। 2001 में भारत के पुरानी कारों के बाजार में एंट्री करने के बाद से ट्रूवैल्यू का साइज काफी बढ़ गया है। अपने क्षेत्र में बाजार में पहली बड़ी संगठित कंपनी होने के नाते, ब्रांड ने 277 शहरों में 544 से अधिक डीलरों का नेटवर्क तैयार किया है। इस नेटवर्क से इसकी पहुंची देश भर में है।

कैसे बिकती हैं कारें

कैसे बिकती हैं कारें

मारुति सुजुकी ट्रूवैल्यू में, सभी पुरानी कारों को बिक्री के लिए रखे जाने से पहले एक तगड़ी जांच से गुजरना पड़ता है। इनमें मूल दस्तावेजों की जांच शामिल है, जिसमें बीमा, पंजीकरण प्रमाण पत्र, कार द्वारा चलाए गए किलोमीटर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि शामिल हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कार के दस्तावेज़ और ओनर हिस्ट्री समान है ओनर की प्रोफ़ाइल के साथ-साथ कार की सर्विस हिस्ट्री की भी जाँच की जाती है। इनके अलावा भी हर कार की कई अन्य जरूरी जांच की जाती है।

Read more about: ola car ओला कार
English summary

Ola First try then buy used car 1 year warranty with EMI

On Ola's new platform, you will not only get the option to buy used cars but also sell them. Here you can also sell your used car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X