For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tata कारों पर फिर आया ऑफर, सफारी-टियागो जैसी कारें सस्ते में खरीदने का मौका

|

Tata November Offer : टाटा ने नवंबर महीने के लिए अपनी पैसेंजर कारों के लिए डिस्काउंट का ऐलान किया है। कंपनी ने इस महीने कई ऑफर पेश किए हैं, जिनके तहत खरीदारों को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे बेनेफिट मिलेंगे। इस महीने टाटा अपनी लाइनअप में से चार मॉडलों पर बेनेफिट्स की पेशकश कर रही है। आगे जानिए इन ऑफर्स की डिटेल।

Tata कारों पर ऑफर, सफारी-टियागो सस्ते में खरीदें

टाटा टियागो
टियागो पर इस महीने अधिकतम 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। ग्राहक 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी हासिल कर सकते हैं। ये लाभ हैचबैक के सभी वेरिएंट्स पर प्राप्त मिल सकता है। इस कार पर कॉर्पोरेट छूट 3,000 रुपये तक की है। इस तरह कुल बेनेफिट हो गया 33,000 रुपये। टाटा टियागो की कीमत 5.40 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये तक है।

टाटा टिगोर
इस सबकॉम्पैक्ट सेडान के सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट पेश की जा रही है। सीएनजी वेरिएंट के लिए एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये है, जबकि बाकी के लिए यह 15,000 रुपये है। सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी कुल बेनेफिट हुआ अधिकतम 38000 रु। टिगोर की कीमत 6.00 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये तक है।

Tata कारों पर ऑफर, सफारी-टियागो सस्ते में खरीदें

टाटा टिगोर
एसयूवी के केवल काजीरंगा और जेट वर्जन पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। अन्य सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जा सकता है। टाटा हैरियर पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। टाटा ने हैरियर की कीमत 14.70 लाख रुपये से 22.20 लाख रुपये के बीच रखी है।

टाटा सफारी
हैरियर की तरह, सफारी के भी जेट और काजीरंगा वर्जन पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। बाकी पर 20,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। सफारी पर कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं मिल रही है। इसकी कीमत 15.35 लाख रुपये से लेकर 23.56 लाख रुपये तक है। वहीं नेक्सन पर कोई कैश या एक्सचेंज बेनिफिट नहीं मिल रहा है, मगर इस कार पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। अल्ट्रॉज, पंच और टाटा के ईवी लाइनअप पर कोई ऑफर नहीं है। ये छूट आपकी लोकेशन और आपके द्वारा चुने गए प्रकार के आधार पर कम-ज्यादा हो सकती हैं।

Tata कारों पर ऑफर, सफारी-टियागो सस्ते में खरीदें

टाटा की सेल्स
अक्टूबर 2022 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 78,335 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 67,829 से 15 प्रतिशत अधिक थी। ये वृद्धि मुख्य रूप से यात्री वाहनों की बिक्री के कारण हुई जो 33 प्रतिशत बढ़ी और 45,423 इकाई रही। सर्वाधिक बिकने वाली 10 कारों में टाटा की नेक्सन 5वें स्थान पर रही। पिछले महीने इसकी 13767 यूनिट की बिक्री दर्ज की गयी। अक्टूबर 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री 36 फीसदी बढ़ी। तब इसने 10096 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। टाटा पंच पिछले महीने भारत में 8वीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। अक्टूबर 2021 में 8453 इकाइयों के मुकाबले इसकी पिछले महीने 10982 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गयी। यानी साल-दर-साल 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Top 10 Car Sales : अक्टूबर में इन कारों ने मारी बाजी, Maruti Alto फिर रही नंबर 1Top 10 Car Sales : अक्टूबर में इन कारों ने मारी बाजी, Maruti Alto फिर रही नंबर 1

English summary

Offer on Tata cars again chance to buy cheap cars like Safari Tiago

A maximum cash discount of Rs 20,000 can be available on Tiago this month. Customers can also avail an exchange bonus of up to Rs 10,000. This benefit can be availed on all variants of the hatchback. The corporate discount on this car is up to Rs.3,000.
Story first published: Monday, November 7, 2022, 20:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?