For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

NRI भी बनवा सकेंगे Aadhaar कार्ड, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

|

Aadhaar Card जो हैं। आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं। देश में कोई भी महत्वपूर्ण कार्य हो या फिर आपको कोई सरकारी स्कीम का फायदा उठाना हैं। उसके लिए आधार कार्ड का आपके पास होना बहुत ही जरूरी हैं। इसका इस्तेमाल लगभग सभी कार्य को निपटाने के लिए किया जाता हैं। जैसे अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो या फिर आपको यात्रा करना हो, जमीन को खरीदना हो आदि के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में अगर आप एनआरआई हैं, तो फिर आप भी आधार कार्ड को बनवा सकते हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

 
NRI भी बनवा सकेंगे Aadhaar कार्ड, इन दस्तावेज की होगी जरूरत

आधार कार्ड को एनआरआई भी बनवा सकते हैं

आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) जो हैं। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था हैं। यूआईडीएआई ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया हैं। कि जो भारतीय विदेश में रहते हैं वो भी अपना आधार कार्ड को बनवा सकते हैं। पहले जब एनआरआई आधार कार्ड बनवाते थे, तो इसके लिए 182 दिन का समय लगता था। मगर नियमों में बदलाव हुआ हैं। जिसके बाद ऐसा नहीं हैं। अब जो सामान्य समय सीमा हैं। उसमें ही एनआरआई अपना आधार कार्ड को बनवा सकता हैं।

 
NRI भी बनवा सकेंगे Aadhaar कार्ड, इन दस्तावेज की होगी जरूरत

जरूरत होंगी एनआरआई को इन दस्तावेज की

अगर आप नॉन रेजिडेंट इंडियन (एनआरआई) हैं और आप अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपके पास अपना वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए। यह जो पासपोर्ट हैं इसका इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं। यह जो नियम हैं इसके अनुसार, कोई भी एनआरआई जो बालिक और नाबालिग दोनों को ही आधार कार्ड बनवाने का सुविधा मिलती हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास एक भारतीय नंबर होना चाहिए। उसके साथ ही आपके पास ईमेल एड्रेस होना चाहिए।

NRI भी बनवा सकेंगे Aadhaar कार्ड, इन दस्तावेज की होगी जरूरत

आधार कार्ड इस तरह बनवाएं

अगर आप एनआरआई हैं और आपको आधार कार्ड बनवाना हैं, तो फिर आप इसको आसानी से आधार केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं। इसके लिए उनके पास एक एनआरआई का आधार फॉर्म को भरना होगा। यह जो आधार फॉर्म हैं यह सामान्य आधार फॉर्म से कुछ अलग हैं। इसके साथ आपको अपना जो वैलिड इंडियन पासपोर्ट हैं उसको भी कैरी करना होगा। इस फॉर्म को आपको भरना होगा इसमें आपको अपनी सारी जानकारी को भरना होगा। उसके बाद ईमेल एड्रेस भी भरनी होगी। इसके बाद आपको केवल अपने पासपोर्ट की आईडी प्रूफ हैं उसको जमा करना होगा।

आगे की प्रोसेस

इसके बाद आपको जो आधार केंद्र हैं। उसमें आपको बायोमेट्रिक डिटेल्स सबमिट करना होगा। जब आपको जो सारी डिटेल हैं। उसको सबमिट कर दिया जायेगा। इसके बाद आपको आधार केंद्र में 14 नंबर का एक एनरोलमेंट आईडी हैं वो आपको मिलेगा। यह जो एनरोलमेंट आईडी हैं। इसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं। कुछ दिनों बाद आपका जो आधार हैं वो बनकर आपके भारत के एड्रेस में आपके घर पर आ जाएगा।

जानिए FD के अलावा कहां निवेश करने से होती है मोटी कमाई, ये हैं विकल्पजानिए FD के अलावा कहां निवेश करने से होती है मोटी कमाई, ये हैं विकल्प

English summary

NRI will also be able to get Aadhaar card these documents will be needed

Aadhaar Card which is. One of the very important documents in today's time. Be it any important work in the country or you have to take advantage of any government scheme. For that it is very important to have Aadhaar card with you. It is used to handle almost all the tasks.
Story first published: Saturday, November 12, 2022, 13:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?