For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

NPS Scheme : केंद्र सरकार दे रही हर महीने 20,000 रु की पेंशन, जानिए कैसे मिलेगी

|
NPS Scheme : केंद्र सरकार दे रही हर महीने 20,000 रु की पेंशन

Pension Scheme: अगर आप अपने बुढ़ापे के समय में इनकम के लिए एक बेहतर तरीके की तलाश कर रहे है, तो फिर आज की यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको केंद्र सरकार की एक योजना के बारे में बताने जा रहे है। इस योजना में सरकार आपको हर महीने 20 हजार रूपये देगी। इस योजना का नाम नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) है, तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।

Gram Suraksha Yojana : डेली 50 रु जमा करें, फिर एक साथ पाएं 35 लाख रुGram Suraksha Yojana : डेली 50 रु जमा करें, फिर एक साथ पाएं 35 लाख रु

सुरक्षित रहेगा बुढ़ापा

सुरक्षित रहेगा बुढ़ापा

एनपीएस एक सरकारी स्कीम है, इस योजना के माध्यम से आपका बुढ़ापा सुरक्षित रहता है। इस योजना की एक बेहद ही खास यह है। कि इसमें जीरो रिस्क के साथ पैसे गारंटी भी है। एनपीएस की शुरुआत सरकारी कर्मचारियों के लिए साल 2004 में शुरू की गई थी। वहीं, सभी कैटेगिरी के लिए एनपीएस को साल 2009 में ओपन कर दिया गया था।

एन्युटी लगानी होती है 40 प्रतिशत

एन्युटी लगानी होती है 40 प्रतिशत

एनपीएस के तहत जब हम नौकरी करते है। तब आपको इसमें लंबे समय तक इन्वेस्ट करना होता है। इस योजना में आपको 40 प्रतिशत की जो राशि है। इस राशि को आपको एन्युटी में लगानी होती है। यही जो एन्‍युटी की राशि है। इस राशि से ही आपको आगे चलकर पेंशन के रूप में प्राप्त होती है।

NPS Withdrawal का बदल गया नियम, अब ऐसे मिलेगी Pension, जानिए सबकुछ | Good Returns
एनपीएस योजना के फायदे क्या है

एनपीएस योजना के फायदे क्या है

आप एनपीएस योजना में 1 हजार रु से शुरुआत कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष से कर 70 वर्ष तक है। वे इस योजना का फायदा उठा सकते है। जब आप फाइनल विद्ड्रॉल करते हैं। इसमें 60 प्रतिशत राशि टैक्स फ्री होती है। एनपीएस खाते में जो कंट्रीब्‍यूशन की सीमा है। यह सीमा 14 प्रतिशत है। जितनी राशि एन्युटी की खरीद के निवेश की गई है। यह राशि को भी टैक्स से पूरी तरह से टैक्स छूट प्राप्त है।

20 हजार रु से अधिक हर महीने मिलेंगे

अगर आप आयु 20 साल की है और आप इस स्कीम में 1 हजार रु महीने निवेश करते है, तो फिर आप जब रिटायर होते है। तब फिर आपके पास कुल 5.4 लाख रु का फंड तैयार हो जाता है। इसमें आपको 9 प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत रिटर्न होगा, इससे निवेश बढ़कर 1.05 करोड़ हो जाएगा। अगर हम जो 40 प्रतिशत कॉर्पस है। इसको कॉपर को वर्ष में बदल लें, तो ये कीमत 42.28 लाख रुपये होगा। इस हिसाब से 10 प्रतिशत सालाना दर मानें, तो हमको हर महीने 21,140 रुपये पेंशन मिलेगी। इतना ही नहीं आपको लगभग 63.41 लाख रु एक मुश्त राशि मिलेगी।

English summary

NPS Scheme Central government is giving pension of Rs 20000 every month know how to get it

If you are looking for a better income for your old age, then today's news can be very useful for you. Today we are going to tell you about a scheme of the Central Government.
Story first published: Friday, January 27, 2023, 9:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X