For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब SMS से कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, इस बैंक ने दी बड़ी सुविधा

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। तो अगर आपका खाता पीएनबी में है तो ये खबर जरुर पढ़ें।

|

नई द‍िल्‍ली: पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। तो अगर आपका खाता पीएनबी में है तो ये खबर जरुर पढ़ें। पीएनबी के अपने ग्राहकों के लिए एसएमएस बैंकिंग की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में आप सिर्फ एसएमएस के जरिए ही अपने सभी काम कर सकेंगे। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज करना होगा और आपको सभी डिटेल्स मोबाइल पर ही मिल जाएंगी। हालांक‍ि ध्‍यान देने वाली बात ये है कि इस सर्विस का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो।

अब SMS से कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, इस बैंक ने दी बड़ी सुविधा

1 दिन में अधिकतम 5000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे
इस सुविधा के तहत बैलेंस जानने, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, चेक स्टेटस का पता और चेक का पेमेंट रोकने सहित कई काम घर बैठे ही किए सकेंगे। आप "PNB PROD" लिख कर 5607040 नम्बर पर एसएमएस करके भी इसके बारे में पता कर सकते हैं। इस पर मैसेज करते ही आपको सर्विस की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। इस सर्विस के जरिए 1 दिन में अधिकतम 5000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे। बता दें कि बैंक की इस सुविधा के तहत आपको सभी ट्रांजेक्शन का अलर्ट मैसेज के जरिए मिलेगा। एसएमएस बैंकिंग के लिए आपको बैंक की ओर से बताए गए फॉर्मेट में बैंक को 5607040 नम्बर पर मैसेज करना होगा। यहां जानें किस सुविधा के लिए किस फॉर्मेट में करना होगा मैसेज...

इस तरह मिलेगी पीएनबी एसएमएस बैंकिंग सर्विस

  • बैलेंस जानने के लिए BAL /space/ 16 digit Account Number जैसे : BAL 015300XXXXXXXXXX
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए MINSTMT /space/ 16 digit Account Number जैसे : MINSTMT 015300XXXXXXXXXX
  • फंड ट्रांसफर के लिए SLFTRF /space/ FROM A/C /space/ TO A/C /space/ AMOUNT जैसे : SLFTRF 015300YYYYYYYYYY 015300XXXXXXXXXX 100
  • चेक स्टेटस के लिए CHQINQ /space/ CHEQUE NUMBER /space/ 16 जैसे : CHQINQ 123456 015300XXXXXXXXXX
  • चेक का पेमेंट रोकने के लिए STPCHQ /space/ CHEQUE NO. /space/ 16 अंकों वाला अकाउंट नंबर जैसे : STPCHQ 123456 015300XXXXXXXXXX

इस बैंक ने भी द‍िया लोन की ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में छूट, जानि‍ए कितना होगा फायदा

Read more about: pnb पीएनबी
English summary

Now You Can Transfer Money Through SMS This Bank Has Given Big Facility

Customers of Public Sector Bank Punjab National Bank will now be able to transfer funds through SMS as well. Know how
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X