For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब और भी अधिक Post Offices में मिलेगी PPF Deposit सुविधा

|

नयी दिल्ली। भारत में पोस्ट ऑफिस कई छोटी बचत योजनाएं मुहैया करवाता है। इन्हीं में से एक है पीपीएफ। अगर आप पीपीएफ में निवेश करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल इंडिया पोस्ट ने निवेशकों के बीच लोकप्रिय इस छोटी बचत योजना को और भी बड़े स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए एक फैसला लिया है। अब आपको पीपीएफ डिपॉजिट सुविधा और भी अधिक पोस्ट ऑफिसों में मिलेगी। इंडिया पोस्ट ने सिंगल हैंडेड सब-पोस्ट ऑफिस तक इस योजना के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी है। इंडिया पोस्ट ने एक सर्कुलर जारी करके कहा है कि उसे सिंगल हैंडेड सब-पोस्ट ऑफिस तक इस योजना के विस्तार के लिए कई बार सुझाव मिले। हाल ही में अधिसूचित पीपीएफ नियम, 2019 के मद्देनजर इस मामले पर गौर करने के बाद सिंगल हैंड सब-पोस्ट ऑफिस तक पीपीएफ योजना के विस्तार के लिए मंजूरी दे दी गई है।

 
अब और भी अधिक Post Offices में मिलेगी PPF Deposit सुविधा

धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी बदलाव लाए जाएंगे
इंडिया पोस्ट ने कहा है कि किसी भी धोखाधड़ी की संभावना से बचने के लिए सब-पोस्ट ऑफिस के निरीक्षण प्रश्नावली में जरूरी बदलाव निदेशालय की संबंधित शाखा द्वारा जारी किए जाएंगे। बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना सहित कुछ छोटी बचत योजनाओं के लिए जमा नियमों में ढील दी है। खाताधारक वित्त वर्ष 2019-20 के लिए न्यूनतम राशि 30 जून 2020 तक जमा कर सकते हैं। यह छूट सिर्फ उन लोगों के लिए लागू होगी जो लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2019-20 के लिए न्यूनतम राशि जमा नहीं कर सके।

 

2020-21 के लिए कैसे जमा करें पैसा
छोटी बचत योजनाओं में 2019-20 के लिए अभी भी न्यूनतम राशि जमा करने का मौका है, मगर पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि खातों के ग्राहक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सामान्य तरीके से पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं। ग्राहकों को वित्त वर्ष 2019-20 और वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पैसे अपने खातों में अलग-अलग जमा करने होंगे। हालांकि आपको पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि खातों में मिलने वाला जमा की वास्तविक तारीख से ही मिलेगा। इसके अलावा पीपीएफ खाताधारक, जिनके खाते 31 मार्च 2020 (विस्तार के लिए एक वर्ष की विंडो सहित) में मैच्योर हुए, अब 30 जून तक खाते का विस्तार करवा सकते हैं।

EPF, PPF या VPF : किस प्रोविडेंट फंड स्कीम में होगी तगड़ी कमाई, जानिएEPF, PPF या VPF : किस प्रोविडेंट फंड स्कीम में होगी तगड़ी कमाई, जानिए

English summary

Now PPF Deposit facility will be available in more Post Offices

India Post has approved the extension of the scheme to the single-handed sub-post office. India Post has issued a circular saying that it received several suggestions for extending the scheme to single-handed sub-post office.
Story first published: Wednesday, April 29, 2020, 17:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X