For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे दें घर का किराया और लें कैशबैक, जानें तरीका

हम सभी ज्‍यादातर क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट, रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि के ल‍िए करते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: हम सभी ज्‍यादातर क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट, रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि के ल‍िए करते हैं। लेकिन आपको ये जानकर खुशी होगी की अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान का रेंट भी चुका सकते हैं। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से रेंट देना संभव नहीं है क्योंकि आपका मकान मालिक मर्चेंट की तरह पेमेंट गेटवे यूज नहीं करता।

ऐसे दें घर का किराया और लें कैशबैक, जानें तरीका

लेकिन आज मार्केट में क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसके जरिए आप अपना रेंट क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं। लेकिन इन ऐप पर सर्विस चार्ज देना पड़ता है लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। वहीं, क्रेड ऐप मार्केट में इन दिनों काफी लोकप्रिय है जिसके जरिए क्रेडिट कार्ड ऐड करके आप आसानी से रेंट का पेमेंट कर सकते हैं। तो चल‍िए हम अपनी खबर के जर‍िए आपको बताएंगे क‍ि कैसे आप क्रेड‍िट कार्ड के जर‍िए रेंट पेमेंट कर सकते है।

 रेंट पेमेंट करने पर म‍िलेगा कैशबैक

रेंट पेमेंट करने पर म‍िलेगा कैशबैक

मौजूदा वक्‍त में क्रेड ऐप पर एक बेहतरीन ऑफर चल रहा है जहां आप अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रेंट का पेमेंट करते हैं तो 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। बता दें कि इस ऑफर की शुरुआत 19 अक्टूबर से हुई है जो कि 31 दिसंबर तक है। जिसमें आपको हर महीने 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 350 रुपये) और 1 फीसदी अनलिमेटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स अमेजन पे वॉलेट में मिलता है। हालांकि क्रेड ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी का चार्ज भी देना होता है।

क्रेड ऐप क्या है, जान लें

क्रेड ऐप क्या है, जान लें

मालूम हो कि फ्रीचार्ज के को-फाउंडर रहे कुणाल शाह ने साल 2018 में एक नया स्टार्टअप क्रेड लॉन्च किया था। इस ऐप से अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं तो कैशबैक के अलावा ढेरों रिवार्ड पा सकते हैं। इस ऐप से आप जितने रुपए का क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं उतने क्रेड क्वाइन पा सकते हैं और अलग-अलग कंपनी से फ्री या डिस्काउंटेड रिवार्ड पा सकते हैं। समझने के लिए अगर आप इस ऐप से आप 20 हजार रुपए का क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं तो आपको 20 हजार क्रेड क्वाइन मिलता है। इसे रिडीम करने पर आप इन कंपनियों से काफी रिवार्ड पा सकते हैं। इस ऐप पर अब रेंट देने की सुविधा भी आ गई है।

 जान लें क्रेडिट कार्ड से रेंट चुकाने के फायदे

जान लें क्रेडिट कार्ड से रेंट चुकाने के फायदे

  • क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है। इस तरह से रेंट के पैसे को कहीं निवेश कर कुछ कमा सकते हैं।
  • इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप रेंट को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। आपके जानकारी के ल‍िए बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Paytm वॉलेट से Bank अकाउंट में ऐसे करें पैसे ट्रांसफर, नहीं लगेगा चार्ज ये भी पढ़ें Paytm वॉलेट से Bank अकाउंट में ऐसे करें पैसे ट्रांसफर, नहीं लगेगा चार्ज ये भी पढ़ें

English summary

Now Pay House Rent With Credit Card You Will Get Cashback

Rent the house through the Cred App. There is a great offer running on the Cred App, which can be used to get cashback.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X