For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

NPS निवेशक इक्विटी में कर सकेंगे 75 फीसदी तक निवेश, जानिए क्या होगा फायदा

|

NPS Investment: पेंशन फंड नियामक प्राधिकरण (PFRDA) ने हाल ही में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) खातों के लिए इक्विटी में निवेश करने के मानकों को संशोधित किया है। संसोधन के बाद अब निवेशक अपने फंड का 75 प्रतिशत तक का हिस्सा सक्रिय विकल्प के तहत इक्विटी में निवेश कर सकेंगे। यह निवेश विकल्प 51 साल के कम उम्र के निवेशकों को बिना किसी शर्त के उपल्बध होगा।

NPS निवेशक इक्विटी में कर सकेंगे 75 फीसदी तक निवेश

वैकल्पिक खाता

इसके अलावा पीएफआरडीए ने 51 वर्ष की आयु तक के निवेशकों को टेपिंग की किसी भी शर्त के बिना सक्रिय निवेश विकल्प के तहत टीयर- II (वैकल्पिक खाता) में एसेट क्लास ई (इक्विटी) में ग्राहक के योगदान का 100 प्रतिशत आवंटित करने के विकल्प की भी अनुमति दी है।

होते हैं कई विकल्प

एनपीएस-ऑल सिटीजन मॉडल के तहत अब तक ग्राहकों के पास पंजीकृत पेंशन फंडों में से किसी एक का चयन करने के विकल्प थे। वे चार परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करने के लिए बाध्य थे। इनमें इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड, सरकारी बॉन्ड और वैकल्पिक संपत्ती में अपने योगदान को सक्रिय रूप से आवंटित करने का विकल्प होता है।

बदले गए हैं नियम

पीएफआरडीए ने बताया है कि पेंशन फंडों ने निहित जोखिमों के स्तर का को और बढ़ाने के लिए विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों के तहत संबंधित योजनाओं की जोखिम रूपरेखा तैयार की गई है। नियामक का कहना है निवेश योजना में इक्विटी या अन्य वर्ग चुनने से पहले, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे परिसंपत्ति वर्ग के प्रदर्शन और इसमें शामिल जोखिमों का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन करें और योजना के जोखिम प्रोफाइल के अनुसार निवेश विकल्प का चुनाव करें।

NPS निवेशक इक्विटी में कर सकेंगे 75 फीसदी तक निवेश

सरकार संचालित करती है एनपीएस

सरकार द्वारा संचालित निवेश योजना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली या एनपीएस के लिए ग्राहक को विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों के लिए पसंदीदा आवंटन निर्धारित करने का विकल्प देता है। एनपीएस सरकारी बॉन्ड, इक्विटी मार्केट और कॉरपोरेट डेट सहित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के लिए दो तरह के अकाउंट - टियर 1 और टियर 2 - ऑफर करता है।

जबकि टियर 1 एनपीएस खाता एक सख्त पेंशन खाता होता है। टियर 2 खाता वह होता है जिसे एक निवेश खाते के रूप ओपेन किया जाता है। यह भारतीय पेंशन नियामक प्राधिकरण (पीआरएएन) से जुड़ा एक स्वैच्छिक बचत खाता है।

LIC Policy पर भी मिल सकता है लोन, जानिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकेLIC Policy पर भी मिल सकता है लोन, जानिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके

English summary

Now investor of NPS can invest 75 percent in equity

The Pension Fund Regulatory Authority (PFRDA) has recently revised the norms for investing in equities for National Pension System (NPS) accounts.
Story first published: Tuesday, November 1, 2022, 17:47 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?