For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Flipkart से अब cash on delivery पर सामान मंगवाना पड़ेगा महंगा

|

Flipkart जो एक ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट हैं। अब इससे से सामान को मंगवाना महंगा हो गया हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं और आप इसके लिए कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो फिर आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करना होगा। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर और उसकी मोबाइल ऐप यह दिखाया जा रहा हैं। कि इसके लिए कंपनी 5 रुपए का मामूली चार्ज लेगी। अभी फ्लिपकार्ट जो हैं वो स्पेसिफिक प्राइस रेंज में आने वाले आइटम्स के लिए शिपिंग चार्ज लेता हैं।

Flipkart से अब cash on delivery पर सामान मंगवाना होगा महंगा

कैश ऑन डिलीवरी वाले प्रोडक्ट हैं उस पर 5 रुपए चार्ज लगाएगी कंपनी

फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार, 500 रूपये से ऊपर अगर समान ऑर्डर करते हैं, तो फिर उस पर कोई शिपिंग चार्जेस नही लिया जाता हैं। हालांकि जो रियल कॉस्ट होती हैं वो सेलर के ऊपर डिपेंड करता है। खबरों के अनुसार, कंपनी सभी जो कैश ऑन डिलीवरी वाले प्रोडक्ट हैं। उस पर 5 रुपए चार्ज लगाएगी।

Flipkart से अब cash on delivery पर सामान मंगवाना होगा महंगा

नही लगेगा ऑनलाइन पेमेंट पर चार्ज

फ्लिपकार्ट का जो कैश-ऑन-डिलीवरी विकल्प हैं। उसको लेकर लिखा गया हैं। अगर ग्राहक ऑनलाइन पे करते हैं, तो फिर उनसे कोई फी नही ली जायेगी। हालांकि जो फ्लिपकार्ट प्लस सब्सक्राइबर हैं। उनको बिना कोई डिलीवरी कॉस्ट को दिए सामान को खरीदने का विकल्प होता हैं। मगर अभी जो खरीददार हैं। उनको अगर कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प का चयन करते हैं, तो फिर इसके लिए 5 रुपये की नॉमिनल फी देनी होगी।

Flipkart से अब cash on delivery पर सामान मंगवाना होगा महंगा

यह फीस सभी ग्राहक के लिए जरूरी कर दिया गया हैं

यह जो फीस हैं। सभी ग्राहक के लिए जरूरी कर दिया गया हैं। कंपनी का यह जो कदम हैं। जिसे वो यूजर्स को ऑनलाइन भुगतान के लिए मजबूर कर रही हैं। यानी कंपनी नही चाहती हैं की व्यक्ति कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प का चयन करेंगे। जैसे बता दे अमेजन अभी भी कैश ऑन डिलीवरी पर कोई भी चार्ज नहीं लेता हैं।

बड़ी खबर : PACL में फंसा पैसा मिलेगा वापस, जानिए SEBI का आदेशबड़ी खबर : PACL में फंसा पैसा मिलेगा वापस, जानिए SEBI का आदेश

English summary

Now getting goods from Flipkart on cash on delivery will be expensive

Flipkart which is an online e commerce website. Now it has become expensive to order goods from this.
Story first published: Tuesday, November 1, 2022, 13:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?