For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब आ रही G-Wagon, 9-सीटर कार देगी Thar को टक्कर

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 4। नई फोर्स गुरखा एसयूवी को मार्केट में लाया गया था। इसको महिंद्रा थार से कंपीट के लिए बाजार में लाया गया था। 3-डोर वर्जन में यह कार आई हैं और यह कंपीट करने कुछ खास सफल नहीं हो पाई हैं। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन भी नहीं दिए गए हैं। मगर 5 डोर वर्जन लाने की तरफ कंपनी जा रही हैं। जिसको बहुत सारे लोग जी-वैगन भी बता रहे हैं। इसकी एक बहुत ही शानदार बात ये हैं कि 9 लोग एक साथ इसमें बैठ सकते हैं।

Jio का 5G धमाका, दशहरे से बीटा ट्रायल, बिना सिम बदले Free मिलेगी सेवाJio का 5G धमाका, दशहरे से बीटा ट्रायल, बिना सिम बदले Free मिलेगी सेवा

एसयूवी की झलक सामने आई

एसयूवी की झलक सामने आई

अगर हम वर्तमान की गुरखा बात करते हैं तो इसकी लंबाई 4116 मिमी हैं और इसकी चौड़ाई 1812 मिमी हैं और ऊंचाई 2075 मिमी है। वही इसमें हम व्हीलबेस की बात करें तो 2400मिमी का दिया गया हैं। रूसलेन की रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले की तुलना हम यदि नई 5-डोर गुरखा की बात करें तो 5-डोर गुरखा लंबाई को बढ़ाया गया हैं। जिससे लोगों को और सहूलियत होगी और बैठने के लिए 1 रॉ और मिल जायेगी।

निचले वेरिएंट्स में छोटे स्टील व्हील भी मिलने की संभावना हैं

निचले वेरिएंट्स में छोटे स्टील व्हील भी मिलने की संभावना हैं

यह भी संभावना है की इस गाड़ी की चौड़ाई भी बढ़ाई जाए। क्योंकि इस टॉप-स्पेक 5-डोर वर्जन में बड़े 255/60-आर18 टायरों भी दिए जा रहे हैं। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। इसके निचले वेरिएंट्स में छोटे स्टील व्हील भी मिलने की संभावना हैं। इससे पहले कुछ तस्वीरें आई थी उसने देखा गया था। कि 3आरडी पंक्ति में कप्तान सीटें थीं।

इसकी कीमत 1 लाख रूपये महंगी हो सकती हैं

इसकी कीमत 1 लाख रूपये महंगी हो सकती हैं

यदि हम फ़ोर्स गोरखा 3 डोर की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 2021 में 13.59 लाख थी। वही इसकी कीमतों को अगले वर्ष 51 हजार रूपये बढ़ा दिया गया था। वही हम आई आने वाली गोरखा की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1 लाख रूपये महंगी हो सकती हैं।

English summary

Now coming G Wagon 9 seater car will give competition to Thar

The new Force Gurkha SUV was introduced in the market. It has been brought in the market to compete with Mahindra Thar. This car has come in 3-door version and it has not been very successful in competing.
Story first published: Tuesday, October 4, 2022, 20:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X